अगर घर में कहीं खो गया है आपका फोन तो बस ऑन कर ले यह सेटिंग, साइलेंट मोड पर भी बजेगी घंटी

स्मार्टफोन गलती से गुम हो जाने पर उसे ढूंढना काफी मुश्किल हो जाता है और अगर वह साइलेंट मोड पर है तो काफी परेशानी होती…

n61875323017189583577338fc1f999f11b2d7641af280214467d99074499076c30df7320e3ac4193020f01

स्मार्टफोन गलती से गुम हो जाने पर उसे ढूंढना काफी मुश्किल हो जाता है और अगर वह साइलेंट मोड पर है तो काफी परेशानी होती है। ऐसा होने पर आप अपने फोन फोन को रिंग करके नहीं ढूंढ सकते हैं हालांकि गूगल और एप्पल ने अपने OS में ऐसा खास फीचर दिया है, जो साइलेंट होने पर भी फोन की घंटी बजा देगा।

स्मार्टफोन गलती से गुम होने या को जाने पर आप उसे किसी दूसरे फोन से रिंग करके खोज लेते हैं लेकिन अगर आपका फोन कहीं घर में ही गुम हो गया हो और वह साइलेंट मोड पर है तो आप उसे कैसे खोजेगे? ऐसे में आप कितना भी रिंग करें आपको यह नहीं पता चलेगा कि आपका फोन कहां है Android हो या iPhone को ढूंढ़ने का हम एक आसान तरीका आपको बताने जा रहे हैं। आपको बस अपने फोन में यह छोटी सी सेटिंग कर देनी है। इसके बाद Silent Mode में भी फोन बजने लगेगा।

Android यूजर्स करें ये सेटिंग्स

-एंड्रॉइड स्मार्टफोन ढूंढ़ने के लिए आपको अपने स्मार्टफोन के Find My Device ऑप्शन को इनेबल करना होगा। इसके लिए आपको अपने फोन की सेटिंग्स में जाकर गूगल अकाउंट में जाना होगा। वहां आपको Find My Device का ऑप्शन मिलेगा, जिसे आप एक टैप में इनेबल कर सकते हैं।
-Find My Device इनेबल करने के बाद आप Google डिवाइस मैनेजर में जाएं।
-यहां आपको अपने सभी डिवाइस की लिस्ट दिख जाएगा।
-इसके बाद Lost Android फोन पर टैप करें।
यहां आपको Play Sound का ऑप्शन मिलेगा।
-इस पर टैप करते ही Silent Mode में भी फोन बजने लगेगा।
-हालांकि, यह ध्यान रहे कि आपका फोन इंटरनेट से कनेक्ट होना चाहिए।

iPhone यूजर्स करें ये सेटिंग्स

-Apple iPhone यूजर को Find My iPhone फीचर को इनेबल करना होगा।
-इसके लिए iPhone की सेटिंग्स में जाकर अपने नाम के साथ Find My पर टैप करके सभी सेटिंग्स को इनेबल कर लें।
-इसके बाद Find my iPhone में जाएं।
-यहां आपको Devices पर टैप करना होगा।
-इसके बाद आपको सभी उपलब्ध डिवाइसेज दिख जाएंगी।
-जिस iPhone को ढूंढ़ना है उस पर टैप करके Play Sound पर टैप करें।
-इसके बाद आपका गुम हुआ iPhone भी Silent Mode में बजने लगेगा।
-ऐसा करने से गलती से घर में गुम हुए Android स्मार्टफोन या iPhone को आप आसानी के ढूंढ़ सकेंगे।