झुर्रियों से हो गया है चेहरा खराब ,तो इस घरेलू एंटी रिंकल क्रीम का करें इस्तेमाल

बढ़ती उम्र के साथ त्वचा में कई तरह बदलाव होते है। जिसके चलते चेहरे पर कई तरह की झुर्रियां आने लगती है। यह झुर्रियां चेहरे…

n58595884417088645666967aacfe51a2e65bfb8b01cda6e15779e9afd5d2e259daee5fc751531dccf0d46a

बढ़ती उम्र के साथ त्वचा में कई तरह बदलाव होते है। जिसके चलते चेहरे पर कई तरह की झुर्रियां आने लगती है। यह झुर्रियां चेहरे की खूबसूरती पर दाग लगा देती हैं। जिसके चलते हमारा कॉन्फिडेंस लेवल भी घटने लगता है।

इन झुर्रियों से छुटकारा पाने के लिए पिसे हुए चावल, अलसी, बदाम का तेल, एलोवेरा जेल लें। जिसके बाद इन सबको एक साथ मिक्स कर ले। अब इस क्रीम को अपने चेहरे पर लगा ले। इससे आपके चेहरे की इसका इस्तेमाल लगातार करने से झुर्रियां साफ हो जाएंगी।बता दें कि चावल में इनोसीटोल और फेरूलिक एसिड पाया जाता है, जो कि स्किन के लिए काफी फायदेमंद होता है।

यह B8 एक तरह का नेचुरल शुगर है जो हमारी त्वचा को खूबसूरत बनाकर सिबम स्राव को कम कर सकता है। इसके साथ ही यह एंजिंग साइन को भी कम करने का काम करता है।