ट्रूकॉलर से हमेशा के लिए अपना फोन नंबर हटाना है तो अपनाए यह आसान तरीका,चुटकियों में हो जाएगा काम

ट्रूकॉलर पर नंबर दिखाने से कई लोगों की प्राइवेसी खत्म हो जाती है और लोगों को यह टेंशन बनी रहती है। ऐसे में अगर आप…

Screenshot 20240328 080609 Chrome

ट्रूकॉलर पर नंबर दिखाने से कई लोगों की प्राइवेसी खत्म हो जाती है और लोगों को यह टेंशन बनी रहती है। ऐसे में अगर आप भी ट्रूकॉलर से अपना नंबर हटाना चाहते हैं तो कुछ आसान स्टेप्स को फॉलो करके यह काम कर सकते हैं। ट्रूकॉलर स्मार्टफोन यूजर के लिए एक जरूरी ऐप है जिससे उन्हें अनजान कॉल के बारे में पता चलता है और कोई स्पैम कॉल आती है तो आप उसे बंद भी कर सकते हैं।

ट्रूकॉलर की एक खास बात यह है कि यह उन कॉल को भी पहचान लेता है जो फोन नंबर एड्रेस बुक यानी कांटेक्ट में सेव न किए गए हो। इसके अलावा यह यूजर्स के सिक्योरिटी को ध्यान में रखकर अनजान नंबरों की जांच की अनुमति भी देता है।इसकी खास वजह के कारण कई यूजर्स को लगता है कि उनके प्राइवेसी खतरे में है। अगर आप भी उनमें से हैं तो आप अब आप ट्रूकॉलर से अपना नंबर हमेशा के लिए हटा सकते हैं। इसके लिए आपको कुछ स्टेप्स को फॉलो करना होगा। बता दें कि एंड्रॉयड और iOS के लिए अलग-अलग स्टेप्स हैं। आइए जानें पूरा तरीका क्या है।

अगर आप एंड्रॉयड यूजर हैं तो ट्रूकॉलर से अपना अकाउंट इस तरह हटा सकते हैं:-

इसके लिए सबसे पहले अपने फोन पर  Truecaller ऐप ओपेन कर लें।
इसके बाद टॉप लेफ्ट में दिए गए तीन डॉट पर जाएं.
अब Settings पर जाएं।
इसके बाद दिए गए ऑप्शन में से प्राइवेसी सेंटर सर्च करें.
इसके बाद Deactivate अकाउंट पर टैप कर दें।
ध्यान रहे कि जरूरी चेतावनियों या मैसेज को जरूर पढ़ें और कंफर्म करें।

iOS वाले ये स्टेप फॉलो करे-

इसके लिए सबसे पहले Truecaller ऐप ओपेन कर लें।
इसके बाद टॉप राइट कॉर्नर पर गियर आईकन पर टैप करें
अब ‘About Truecaller’ पर क्लिक करें।
नीचे स्क्रोल करके deactivate the account पर टैप कर दें।

Truecaller से अपना फोन नंबर कैसे डिलीट करें?

इसके लिए आपको सबसे पहले Truecaller वेबसाइट पर जाना होगा।
इसके बाद ट्रूकॉलर unlist phone number पेज पर जाएं।
अब कंट्री कोड के साथ अपना फोन नंबर डाल दें।
फिर आपको ये बताना पड़ेगा कि आप क्यों अपना फोन नंबर डिलीट करना चाहते हैं।
अब कैप्चा कोड डालें, और दिए गए ऑप्शन में से ‘Unlist’ पर टैप कर दें।

इन आसान स्टेप्स को फॉलो करके आप अपने डिवाइस से ट्रूकॉलर अकाउंट को डीएक्टिवेट कर सकते हैं और यह निश्चित कर सकते हैं कि आपका फोन नंबर ट्रूकॉलर डाटा बेस में कहीं भी ना शो हो।