बालों को करना चाहते है लंबा और घना तो , इस पत्ते का करें इस्तेमाल

अधिकतर महिलाओं को लंबे बालों का शौक होता है लेकिन कई तरह के उपाय और प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करने के बाद भी उनके बाल लंबे…

n59593280817118069718295820e2f4c894eed7cdae1125bff75bbbd0de594fd3e0119ae366f49cb9b2f11d

अधिकतर महिलाओं को लंबे बालों का शौक होता है लेकिन कई तरह के उपाय और प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करने के बाद भी उनके बाल लंबे नही हो पाते है। बाल घने लम्बे तब ही होते है जब उन्हें भरपूर पोषण मिलता है। उनकी सही तरीके से देखभाल की जाती है। तो यहां हम आपको बालों को जल्द लंबा करने के लिए क्या करना चाहिए बताते है।

दही और करी पत्ता हेयर मास्क का इस्तेमाल करना, इसके लिए आप सबसे पहले एक मुट्ठी करी पत्ता ले और उसको अच्छे से धो ले अब इसको मिक्सी में अच्छे से पिस ले जिसके बाद इसमें दही मिलाए फेट ले। वही रात में 4 चम्मच मेथी दाना को भिगोकर रख दे जिसके बाद मिक्सी में इसका पेस्ट बना लें और इसको अच्छे से मिक्स कर फेट ले।

आपका हेयर मास्क तैयार हो जाएगा इसको एक घंटे तक बालों में लगाएं और फिर साफ कर धो ले। इसके अलावा इसमें आप आवले भी मिला सकते है । आंवला मिक्सी में पीस ले इस पेस्ट में मिला ले जिसके बाद बालों में लगाएं।