Skin Care Tips: अगर त्वचा को रखना हैं हाइड्रेटेड और ग्लोइंग तो बनाये यह फेस सीरम वो भी घर पर

Skin Care Tips:आज के समय में फेस को ग्लोइंग और हेल्दी बनाने के लिए मार्केट में कई सारे प्रोडक्ट मौजूद हैं लेकिन इन प्रोडक्ट के…

Screenshot 20240317 193025 Google

Skin Care Tips:आज के समय में फेस को ग्लोइंग और हेल्दी बनाने के लिए मार्केट में कई सारे प्रोडक्ट मौजूद हैं लेकिन इन प्रोडक्ट के साइड इफेक्ट्स भी बहुत होते हैं और उनके महंगे दाम हर कोई अफोर्ड नहीं कर पता है। ऐसे में यह आपका बजट भी बिगाड़ देते हैं। आज हम आपके घर पर ही बेहद बजट फ्रेंडली फेस सीरम तैयार करना बताएंगे जो आपके फेस को हेल्दी भी बनाएगा और ग्लोइंग भी

खूबसूरत और ग्लोइंग स्किन पाना आज हर किसी की चाहत है। इसके लिए मार्केट में कई तरह के स्किन केयर प्रोडक्ट्स आते हैं लेकिन इसमें से कई सारे इस्तेमाल करने के बाद अपना साइड इफेक्ट भी दिखाते हैं और उनके साथ दूसरी दिक्कत यह भी होता है कि यह बहुत महंगे होते हैं, जिन्हें खरीद पाना हर किसी के बस के बात नहीं होती है। ऐसे में आज हम आपको खास सीरम बताएंगे जो सिर्फ कुछ चीजों की मदद से आसानी से घर पर बन जाएगा।

फेस सीरम बनाने के लिए सामग्री

विटामिन ई- 1 कैप्सूल
विटामिन सी- 2 कैप्सूल
गुलाबजल- 2 स्पून
ग्लिसरीन- 1 स्पून
एलोवेरा जेल- 1 स्पून
कांच की छोटी शीशी

ऐसे बनाएं फेस सीरम

सबसे पहले एक साफ bowl लें और इसमें एलोवेरा जेल और गुलाब जल डालें। अब इसमें विटामिन ए और विटामिन सी के कैप्सूल को मिलाये। इसके बाद इसमें ग्लिसरीन को मिलाये और सभी चीजों को अच्छे से मिक्स कर ले। इसके बाद आपका विटामिन ए और सी फेस सीरम बनकर तैयार है। ध्यान रहे इसे बनाकर किसी कांच की शीशी में फ्रिज में स्टोर करें। कांच की शीशी काली या गहरे रंग की हो तो बेहतर होगा इसमें सीरम जल्दी खराब नहीं होता है।

कैसे करें इस्तेमाल?

इस सीरम को आप अपने नाइट टाइम स्किन केयर रूटीन में शामिल कर सकते हैं। इसका यूज करने के लिए सबसे पहले अपने फेस को वाॅश कर ले। इसके बाद चेहरे पर टोनर का यूज करें जो आपकी स्क्रीन के पीएच को बैलेंस करेगा। अब चेहरे पर सीरम की कुछ बूंदे लगाये और इसे फैला लें। जब यह सूख जाए इसके बाद इस पर मॉइश्चराइजर लगाना बिल्कुल ना भूले।
ध्यान रहे, आप विटामिन सी को अपने स्किन केयर का हिस्सा बना रहे हैं, ऐसे में दिन में सनस्क्रीन लगाना बिल्कुल न भूलें।