नीट टॉपर लिस्ट में शामिल होना चाहते हैं तो इस तरह करें अपनी तैयारी, मेडिकल कॉलेज में इसी साल मिल जाएगा दाखिला

इस वर्ष नीट यूजी परीक्षा फॉर्म करीब 25 लाख उम्मीदवारों ने भरा है। मेडिकल कॉलेज के अंडर ग्रेजुएट प्रोग्राम यानी एमबीबीएस कोर्स में दाखिले के…

इस वर्ष नीट यूजी परीक्षा फॉर्म करीब 25 लाख उम्मीदवारों ने भरा है। मेडिकल कॉलेज के अंडर ग्रेजुएट प्रोग्राम यानी एमबीबीएस कोर्स में दाखिले के लिए एनटीए नीट यूजी परीक्षा पास करना जरूरी है।

बता दें कि नीट यूजी परीक्षा 05 मई, 2024 को होगी इसके लिए सिटी इंटिमेशन स्लिप और एडमिट कार्ड अप्रैल के आखिरी हफ्ते में जारी होने की उम्मीद है।यदि नीट यूजी परीक्षा में टॉप लिस्ट में आना चाहते है तो हमारे द्वारा बताई जाने वाली इन टिप्स को फॉलो करें। बता दें कि नीट यूजी परीक्षा के लिए उम्मीदवारों को 3 घंटे दिए जाते हैं।

युवा नीट यूजी परीक्षा में 75-90 मिनट पूरे हो जाने के बाद गलतियां करते हैं। दरअसल, तब तक दिमाग थकने लगता है। इसलिए अपनी रणनीति ऐसे बनाएं कि 90 मिनट के बाद भी आप थकें नहीं। नीट यूजी परीक्षा की तैयारी करने के लिए आप सबसे पहले अपना शेड्यूल बनाए। नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट की तैयारी करने के लिए आपको सुबह 7 से 8 बजे के बीच उठने की सलाह दी जाती है।दरअसल, इस समय मन शांत होता है और दिमाग ज्यादा काम करता है।

10-12 बजे के बाद स्टूडेंट्स सुस्ती महसूस करने लगते हैं। इसलिए सुबह जल्दी उठकर रिवीजन करने से आपकी तैयारी को बेहतर दिशा मिल सकेगी। वही नीट मॉक टेस्ट दोपहर में 2 बजे शुरू करके शाम के 05.20 तक पूरा करने की सलाह दी जाती है। इस समय प्रैक्टिस करने से आपको अंदाजा लग जाएगा कि नीट परीक्षा केंद्र के अंदर वास्तविक स्थिति क्या रहेगी। नीट यूजी मॉक टेस्ट को असली परीक्षा की तरह समझें।