आजकल की भाग दौड़ और व्यस्तम जिंदगी में महिलाए दिनभर की थकान और तनाव चेहरा डल या काला हो जाता है। यदि आप अपने चेहरे पर रौनक लाना चाहती है दाग धब्बों से छुटकारा पाना चाहती है तो अपनाइए यह घरेलू नुस्खा जिससे आपके चेहरे से दाग धब्बे हट जाएंगे और आप एक बेदाग चमकती हुई त्वचा पाएंगे।
इसके लिए आप अपने चेहरे पर दही लगा सकतीं हैं, इससे टैनिंग और मृत कोशिकाएं खत्म हो जाती है। दही में ऐसे गुण होते है जो त्वचा को तरोताजा रखते हैं। आप दही में हल्दी लगाकर मिलाए इससे चेहरा और अधिक चमकदार हो जाएगा। दही और हल्दी एक कटोरी में ले और उसमें आधा चम्मच हल्दी मिलाए इस पेस्ट को चेहरे पर 15 मिनट तक लगा रहने दे और फिर साफ ठंडे पानी से धो ले। इस पेस्ट से आपके चेहरे पर जबरदस्त ग्लो आएगा। इसके साथ ही आप दही में बेसन मिलाकर भी लगा सकतीं हैं। इससे टैनिग दूर होगी।