UPI यूज करते है तो जरूर जाने यह 5 नियम

देश में अधिकतर लोग UPI के माध्यम से लेन देन करते हैं। इनकी संख्या अब करोड़ो तक पहुंच गई है। UPI से भुगतान करना अब…

if-you-use-upi-then-know-these-5-rules

देश में अधिकतर लोग UPI के माध्यम से लेन देन करते हैं। इनकी संख्या अब करोड़ो तक पहुंच गई है। UPI से भुगतान करना अब बहुत ही आसान हो गया है। यूपीआई की बढ़ती लोकप्रियता को देखते हुए हाल के दिनों में बड़े बदलाव किए गए है। यदि आप भी इसके यूजर हैं तो आपको भी इसके नए नियमों को जानना बहुत ही जरूरी है।

अब देश में अधिकतर लोग UPI के माध्यम से लेनदेन करते हैं। इनकी संख्या अब करोड़ो तक पहुंच गई है। UPI से भुगतान करना अब बहुत ही आसान हो गया है। यूपीआई की बढ़ती लोकप्रियता को देखते हुए हाल के दिनों में बड़े बदलाव किए गए है। यदि आप भी इसके यूजर हैं तो आपको भी इसके नए नियमों को जानना बहुत ही जरूरी है।

क्रिप्टो प्लेटफॉर्म को लगा बड़ा झटका , केंद्र सरकार ने यूआरएल किए ब्लॉक

UPI से अस्पतालों, शैक्षणिक संस्थानों के लिए भुगतान की सीमा बढ़ा दी है। जिसकी सीमा बढ़ाकर 5 लाख रुपए कर दी गई है।यूपीआई यूजर्स को अब पूर्व स्वीकृत क्रेडिट लाइन का फायदा मिलना शुरू हो गया है। पूर्व स्वीकृत क्रेडिट लाइन व्यक्तियों और व्यवसाय के लिए ऋण की उपलब्धता लाएगी।

जिससे देश में वित्तीय समावेशन को बढ़ावा मिलेगा। इसके साथ ही नेशनल पेमेंट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया ने सेकंडरी मार्केट के लिए यूपी आई पेश किया है, जो वर्तमान में अपने बीटा चरण में है ,जिससे सीमित ग्राहकों को व्यापार की पुष्टि के बाद फंड को ब्लॉक करने और क्लीयरिंग कॉरपोरेशन के माध्यम से टी 1 आधार पर भुगतान का निपटान करने की अनुमति मिलती है।

क्यूआर कोड का उपयोग करने वाले UPI एटीएम, जो वर्तमान में पायलट चरण में है।इसके आ जाने के बाद फिजिकल डेबिट कार्ड ले जाने के बिना कैश निकालने की सुविधा मिलेगी।

भारतीय रिजर्व बैंक ने लोगों को 2,000 से अधिक का पहला भुगतान करने पर चार घंटे की कूलिंग अवधि का प्रस्ताव दिया है, जिससे भेजने वाले को समय सीमा के भीतर लेनदेन को संशोधित करने की सुविधा मिल जाए।