पैंट की इस जेब में रखते हैं फोन तो हो जाइए सावधान! हो सकती है यह खतरनाक बीमारी

वर्तमान समय में हर दूसरा इंसान स्मार्टफोन का इस्तेमाल करता है यह स्मार्टफोन हमारी जिंदगी का एक अहम हिस्सा बन चुका है। इसके बिना ना…

n599806320171298101912130d5c651df9314f22b8d53a69822cdd73052ebd5127c25dc1d5affe539db0ea4

वर्तमान समय में हर दूसरा इंसान स्मार्टफोन का इस्तेमाल करता है यह स्मार्टफोन हमारी जिंदगी का एक अहम हिस्सा बन चुका है। इसके बिना ना तो हम रह सकते हैं और ना ही कोई काम इसके बिना हो सकते हैं।

लेकिन क्या आप जानते हैं कि स्मार्टफोन को जेब में रखने से बेहद खतरनाक बीमारी उत्पन्न हो सकती है।
पुरुष बाहर जाते हैं तो वो फोन को अपनी पैंट या शर्ट की जेब में रखते हैं। यह बेहद खतरनाक साबित हो सकता है। अगर आपको भी यह आदत है तो आप इसे आज ही छोड़ दीजिए।

आपकी जानकारी के लिए बता दे कि फोन से जो रेडिएशन निकलती है वह कैंसर की वजह बन सकती है। कुछ एक्सपर्ट्स का कहना है कि फोन को जब जेब में रखा जाता है ते उससे जो रेडिएशन निकलती है उसे आपके शरीर को करीब 2 से 7 गुणा तक झेलना पड़ता है
यह शरीर के लिए काफी खतरनाक साबित हो सकता है। रिसर्चर्स का कहना है कि यह कई बार इतना स्ट्रॉन्ग होता है कि यह DNA स्ट्र्क्चर भी बदल सकता है।

वही रिपोर्ट्स की माने तो यदि आप स्मार्टफोन को शर्ट की जेब में रखते हैं तो इससे हार्ट की समस्या हो सकती है। वहीं, अगर पैंट की आगे वाली जेब में फोन रखा जाए तो पुरुषों का स्पर्म काउंट कम हो सकता है और कूल्हे की हड्डियां कमजोर हो सकती हैं। हालांकि, यह सभी जानकारी रिपोर्ट्स के आधार पर हैं।

आप अपने फोन को पर्स या बैग में रख सकते हैं। यदि आपके पास पर्स या बैग नहीं है तो आप इसे अपने पैंट की पीछे वाली जेब में रखें। लेकिन इस पर भी यहां ध्यान देना होगा कि फोन का नीचे वाला हिस्सा ऊपर की तरफ रहे। इससे फोन से निकलने वाला रेडिएशन बॉडी से कम कॉन्टैक्ट में आता है।