‘गर्लफ्रेंड’ फोन में घुस कर रही है बैंक अकाउंट खाली,अगर आपके फोन में भी है यह app तो तुरंत कर ले डिलीट वरना हो जाएगा पूरा अकाउंट खाली

आजकल डिजिटल लाइफ लोगों में दिन प्रतिदिन बढ़ते जा रहा है। डिजिटल लाइफ हमारी जिंदगी आसान भी कर रही है तो कहीं खतरा भी बढ़…

Attention! online shopping fraud cases

आजकल डिजिटल लाइफ लोगों में दिन प्रतिदिन बढ़ते जा रहा है। डिजिटल लाइफ हमारी जिंदगी आसान भी कर रही है तो कहीं खतरा भी बढ़ रही है। MakeUseOf की एक रिपोर्ट के अनुसार, Harly, एक नया मैलवेयर Google Play इंस्टॉल के माध्यम से डिवाइस को संक्रमित कर रहा है।

इस मैलवेयर का नाम डीसी कॉमिक्स यूनिवर्स से जोकर की फिक्शनल गर्लफ्रेंड हार्ले क्विन के नाम पर रखा गया है। इससे पहले, जोकर मैलवेयर ने लाखों लोगों को चूना लगाया था। इन दो मैलवेयर के बीच अंतर यह है कि जहां जोकर मैलवेयर को वैध दिखने वाले ऐप्स के माध्यम से डिवाइस पर उतरने के बाद दुर्भावनापूर्ण कोड डाउनलोड करने की आवश्यकता होती है, वहीं हार्ले मैलवेयर इसके साथ दुर्भावनापूर्ण कोड रखता है और दूर से नियंत्रित होने पर निर्भर नहीं होता है।

कैसे काम करता है यह मैलवेयर

यह हार्ले मैलवेयर यूजर्स को उनकी जानकारी के बिना भुगतान किए गए सदस्यता के साथ अपने खातों को साइन अप करके टारगेट करने के लिए डिजाइन किया गया है। एक बार जब यह डिवाइस पर आ जाता है, तो हार्ले गुप्त रूप से इसे महंगे सब्सक्रिप्शन के लिए साइन अप करेगा जो अंततः यूजर्स के मासिक फोन बिल में जुड़ जाएगा।