NEET UG , MBBS Admission : अगर आपके भी नीट में आए हैं कम मार्क्स तो जाने भारत से बाहर कहां ले पाएंगे ऐडमिशन, देखें पूरी लिस्ट

NEET UG , MBBS Admission : इस साल डॉक्टर बनने के लिए करीब 25 लाख स्टूडेंट मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट का एग्जाम देंगे लेकिन सिर्फ…

n5914740241710563713363e66187dc44db7f42c77534447a943a0ea1b14a1b7096cd5339f6e17bf7c42a04

NEET UG , MBBS Admission : इस साल डॉक्टर बनने के लिए करीब 25 लाख स्टूडेंट मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट का एग्जाम देंगे लेकिन सिर्फ देश में 1.09 लाख ही सीट होने के वजह से कुछ ही लोगों का यह सपना पूरा हो पता है।

यानी हर एमबीबीएस सीट के लिए करीब 22 लोग दावेदार है। ये स्थिति हर साल देखने को मिलती है। नीट के विद्यार्थी अच्छी रैंक पाने वाले सरकारी मेडिकल कॉलेज में सस्ती एमबीबीएस सीट ले लेते हैं। देश में एमबीबीएस की सीट बेहद कम है और प्राइवेट मेडिकल कॉलेज की फीस काफी भारी भरकम है जिसके चलते हर किसी का यह सपना पूरा नहीं हो पता है लेकिन कुछ स्टूडेंट्स विदेश में एमबीबीएस करने का ऑप्शन चुनते हैं। जिन्हें प्राइवेट मेडिकल कॉलेज में की एमबीबीएस सीट मिल रही होती है लेकिन फीस की वजह से उन्हें यूक्रेन रूस जैसे देशों में जाना पड़ता है जहां एमबीबीएस का खर्च भारत के प्राइवेट मेडिकल कॉलेजों से काफी सस्ता पड़ता है।

विदेश से MBBS करन के लिए भी NEET UG पास करना अनिवार्य

आज हम आपको भारत से बाहर उन देशों के विश्वविद्यालय के बारे में बताने जा रहे हैं जहां एमबीबीएस में दाखिला लेने के लिए मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट यूजी को पास करना जरूरी होता है। भारत की तुलना में इन देशों में काम नीट मार्क्स आने पर दाखिला मिल जाता है हालांकि एमबीबीएस करने के लिए नीट को पास करना जरूरी होता है।

रूस

डॉक्टर की पढ़ाई के लिए रूस भारतीय छात्रों के बीच काफी लोकप्रिय है। रूस में कई विश्वविद्यालय है जो एमबीबीएस की में एडमिशन के लिए नीट क्वालिफाइड स्टूडेंट को लेते हैं। रूस के कुछ पॉपुलर एमबीबीएस कॉलेज इस प्रकार हैं- Tver स्टेट मेडिकल यूनिवर्सिटी, Stavropol स्टेट मेडिकल यूनिवर्सिटी, Volgograd स्टेट मेडिकल यूनिवर्सिटी, Smolensk स्टेट मेडिकल यूनिवर्सिटी , Kazan स्टेट मेडिकल यूनिवर्सिटी व अन्य ।

कजाकिस्तान

कजाकिस्तान में भी एमबीबीएस की डिग्री करने के लिए कई सारे विश्वविद्यालय हैं। उनके लिए भी भारतीय छात्रों का नीट पास होना काफी जरूरी है। यहां के कुछ पॉपुलर मेडिकल कॉलेज हैं- करागांडा मेडिकल यूनिवर्सिटी, जेएससी नेशनल मेडिकल यूनिवर्सिटी, स्टेट मेडिकल यूनिवर्सिटी सेमे, वेस्ट कजाकिस्तान स्टेट मेडिकल यूनिवर्सिटी, केसपियन यूनिवर्सिटी इंटरनेशनल स्कूल ऑफ मेडिसिन व अन्य।

पोलैंड
यहां भी एमबीबीएस में आवेदन करने के लिए आपके पास नीट में पासिंग मार्क्स होना बेहद जरूरी है। लोकप्रिय मेडिकल कॉलेजों की लिस्ट- कोलेजियम मेडिकम जगिलोनियन यूनिवर्सिटी, पोजनान यूनिवर्सिटी ऑफ मेडिकल साइंसेज, मेडिकल यूनिवर्सिटी ऑफ Gdansk, मेडिकल यूनिवर्सिटी ऑफ लूबलिन, मेडिकल यूनिवर्सिटी ऑफ रॉकलॉ, निकोलस कोपरनिकस यूनिवर्सिटी, मेडिकल यूनिवर्सिटी ऑफ सिलेसिया, वर्साव मेडिकल एकेडमी आदि।

नेपाल
बेहद कम कर्ज में एमबीबीएस करने के लिए बहुत से छात्र नेपाल भी जाते हैं। यहां कॉलेज ऑप मेडिकल साइंसेज भरतपुर, जानकी मेडिकल कॉलेज, नेशनल मेडिकल कॉलेज बिरगुंज, नेपालगंज मेडिकल कॉलेज आदि लोकप्रिय कॉलेज हैं।

चीन
चीन में ऐसी कई यूनिवर्सिटी हैं जो नीट स्कोर स्वीकार करती हैं। जैसे अनहुई मेडिकल यूनिवर्सिटी, चाइना मेडिकल यूनिवर्सिटी, डलियन यूनिवर्सिटी, शेनडोंग यूनिवर्सिटी आदि। कुछ यूनिवर्सिटी नीट क्वालिफाइंग मार्क्स मांगती हैं तो कुछ नीट में 200 से 250 के बीच का स्कोर स्वीकार कर लेती हैं।

यूक्रेन
यूक्रेन के मेडिकल कॉलेजों में भी नीट का स्कोर स्वीकार किया जाता है। यह है वहां की प्रमुख यूनिवर्सिटीज
– खारकीव नेशनल मेडिकल यूनिवर्सिटी
– विन्नित्सिया नेशनल मेडिकल यूनिवर्सिटी
– कीव नेशनल मेडिकल यूनिवर्सिटी
– टर्नोपिल मेडिकल स्टेट यूनिवर्सिटी
– ओडेस्सा नेशनल मेडिकल यूनिवर्सिटी