बेरोजगार है और अल्मोड़ा में काम ढूंढ रहे है तो यहा करें अप्लाई

अगर आप अल्मोड़ा और इसके आसपास में रोजगार की तलाश में है तो यह खबर आपके काम की हो सकती है। निजी क्षेत्र की जीवन…

rojgar samachar

अगर आप अल्मोड़ा और इसके आसपास में रोजगार की तलाश में है तो यह खबर आपके काम की हो सकती है। निजी क्षेत्र की जीवन बीमा कंपनी MAX LIFE INSURANCE COMPANY अपनी अल्मोड़ा ब्रांच के लिए 2 सेल्स मैनेजर की भर्ती कर रही है।
कुल रिक्तियां 2 है। इसके लिए शैक्षणिक योग्यता कम से कम ग्रेजुएट पास होना जरूरी है और आयु सीमा 25 से 40 साल के बीच में होनी चाहिए। कम से कम 3 साल का सेल्स में अनुभव होना जरूरी है।


कंपनी 25 हजार रूपया महीना ऑफर कर रही है,साथ में आकर्षक इंसेटिव दिया जाएगा। वही सेल्स में अनुभव रखने वाले कंडीडेट को पुरानी कंपनी के पैकेज के हिसाब से hike दी जाएगी।


अगर आप भी इस पद के लिए अप्लाई करना चाहते है तो मैक्स लाइफ इंश्योरेंस कंपनी लि0 के अल्मोड़ा कार्यालय होटल सुनीता सनसिटी के चौथे फ्लोर पर स्थित कार्यालय,निकट बस स्टेशन अल्मोड़ा में जाकर 24 और 25 नवंबर को सुबह 11 बजे से दिन के 2 बजे तक साक्षात्कार में शामिल हो सकते है। अधिक जानकारी के लिए अरविन्द पोखरियाल से उनके मोबाइल नंबर 9560386688 और ईमेल आईडी
[email protected] में संपर्क कर जानकारी ले सकते है।