अपने चेहरे की बेजान त्वचा से है परेशान तो इन घरेलू उपायों का करें उपयोग , जाने इन उपायों के बारे में

आज की भागदौड़ की जिंदगी में महिलाए भी काफी बिजी हो गई जिसके चलते वह अपना खास ध्यान नही रख पाती है। वही पल्यूशन व…

आज की भागदौड़ की जिंदगी में महिलाए भी काफी बिजी हो गई जिसके चलते वह अपना खास ध्यान नही रख पाती है। वही पल्यूशन व अन्य कई कारणों की वजह से चेहरे की चमक चली जाती है। जिसके लिए अक्सर महंगे सौंदर्य उत्पादों और उपचार करती हैं। लेकिन यहां हम आपको घरेलू उत्पादों से चेहरे की चमक कैसे वापस लानी है बताएंगे जो उत्पाद आपकी रसोई पर ही उपलब्ध होंगे। जिससे आप अपना होम मेड बॉडी पॉलिशिंग पैक बना सकतें हैं। जिसके लिए आपको चाहिए यह सामग्री।

बेसन, यह त्वचा को साफ और एक्सफोलिएट करता है , जिससे त्वचा चमकदार और ताजा हो जाती है।

हल्दी पाउडर जिसमें सुजनरोधी और जीवाणुरोधी गुण होते है ,जो त्वचा संबंधी समस्याओं में सहायक होते है और चमक देते है।

दही जिसमे लैक्टिक एसिड होता है, जो की त्वचा को एक्सफोलिएट और मॉइश्चराइज करता है , यह एक चिकनी बनवाट को बढ़ावा देता है।

शहद एक प्राकृतिक ह्यूमेक्टेंट है को नमी को बनाए रखता है , जिससे आपकी त्वचा मुलायम होती है।

इन सब चीजों से आपकी बेजान त्वचा एकदम चमकदार और ताजा हो जाएगी।