गर्मियों में घूमने का प्लान बना रहे है तो आइए नैनीताल

नैनीताल। सरोवर नगरी नैनीताल अपनी खूबसूरती, शांत वादियों व आबोहवा के लिए प्रसिद्ध है। प्रतिदिन यहां देश विदेश से पर्यटक हजारो की संख्या में पहुँचते…

nainital

नैनीताल। सरोवर नगरी नैनीताल अपनी खूबसूरती, शांत वादियों व आबोहवा के लिए प्रसिद्ध है। प्रतिदिन यहां देश विदेश से पर्यटक हजारो की संख्या में पहुँचते है। वही इन मैदानी क्षेत्रों में पड़ रही भीषण गर्मी से निजात पाने का लिए भारी संख्या में पर्यटक सरोवर की शांत वादियों में ठंडी हवा का लुत्फ़ उठाने के लिए पहुँच रहें है,और इन दिनों पर्यटकों की संख्या का आकंड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है।


यूं तो नैनीताल में घूमने के लिए कई स्थान है जहां आप जा सकतें है, लेकिन एक स्थान ऐसा है जो बेहद खास है यहां आपको गर्मी में सर्दी का एहसास मिलेगा। जी हां, यदि आप भी आ रहें है नैनीताल तो आप इस स्थान पर जरूर जाए। यह स्थान है एसी केव, जो कि नैनीताल के मल्लीताल बारापत्थर पर स्थित है,जो कि एक नेचुरल एयर कंडीशनर है। जिसका नाम स्थानीय लोगो ने नैनीताल का हवा महल रखा हुआ है। सबसे खास बात यह है यहां जाने के लिए आपको पैसे खर्च करने की बिल्कुल भी जरूरत नही है इस एसी केव का आप मुफ्त में आनन्द उठा सकतें है। आप जिस ठंडी हवा के लिए हजारों रुपये खर्च करतें है उससे बेहतरीन प्राकृतिक ठंडी हवा आपको नैनीताल के इस हवा महल में मिल सकती है। इस स्थान पर भारी संख्या में पर्यटक भीषण गर्मी से तरोताजगी महसूस करवाने के लिए यहां पहुँचतें है। तो आप भी यहां जरूर आइएगा।


आप कैसे पहुच सकतें है यहां
नैनीताल शहर से यह करीब तीन किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। यहां आने के लिए तल्लीताल बस स्टैंड से यदि आप टैक्सी में बुक करवाकर आ रहें है तो आप सीधे मल्लीताल स्थित बारापत्थर हवा महल में पहुँच सकतें है ,और यदि आप रिक्शे से आना चाहे तो तल्लीताल रिक्शा स्टैंड से रिक्शे में बैठकर माल रोड होते हुए मल्लीताल रिक्शा स्टैंड पहुचेंगे ।जिसके बाद आप वहां से टैक्सी बुक करवाकर या फिर आप टैक्सी बाइक भी रेंट पर लेकर मल्लीताल स्थित एसी केव में पहुँच सकते है।


जानिए क्या हैं मज़ेदार एसी केव
यह एक पत्थर की चट्टान है, जिसमें एक बड़ा सा होल है। जिससे भीषण गर्मी में भी ठंडी हवा निकलती है और सर्दी के मौसम में भी इस होल से ठंडी हवा निकलती है। आप यहां आकर नैनीताल के हवा महल का आनंद जरूर लीजिएगा।