अगर चारधाम यात्रा में जाने का बना रहें हैं प्लान , तो समय से करवा लें बस टैक्सियों की बुकिंग

अगर आप भी चारधाम यात्रा का प्लान कर रहे हैं तो यह खबर आपके लिए बहुत महत्वपूर्ण है। चारधाम यात्रा के लिए ग्रीन कार्ड भी…

n602631558171387074994275122cd7f4af6dbfb00ce1875c4d9bf2344e58dcee4aba0233afffacec7284ca

अगर आप भी चारधाम यात्रा का प्लान कर रहे हैं तो यह खबर आपके लिए बहुत महत्वपूर्ण है। चारधाम यात्रा के लिए ग्रीन कार्ड भी बनने शुरू हो चुके है, वही टैक्सियों की बुकिंग भी शुरू गई है।ट्रैवल एंजेंसियों के पास बुकिंग शुरू हो गई है।

अगर आप भी चारधाम आ रहें हैं तो यात्रा से पहले ही टैक्सी बुकिंग करवा ले। इससे आपको यात्रा के दौरान परेशानी नहीं झेलनी पड़ेगी। बता दें कि चार धाम के लिए गुजरात, राजस्थान, मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश से ज्यादातर बुकिंग आई हैं।

जैसे ही चारधाम यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हुए बस, टैक्सियों की एडवांस बुकिंग कन्फर्म होने लगी हैं। ट्रेवल एजेंसी संचालकों के पास रोज बुकिंग आ रहीं।
चार दिन में सौ से ज्यादा बुकिंग कन्फर्म हो चुकी है।