अल्मोड़ा में काम की तलाश है तो यह कंपनी कर रही है भर्ती,20 हजार मिलेगी सैलरी,साथ में और भी बहुत कुछ

अगर आप अल्मोड़ा में काम की तलाश में है तो आप इस खबर को ध्यान से पढ़ ले। निजी क्षेत्र की बीमा कंपनी रिलायंस निप्पन…

rojgar samachar

अगर आप अल्मोड़ा में काम की तलाश में है तो आप इस खबर को ध्यान से पढ़ ले। निजी क्षेत्र की बीमा कंपनी रिलायंस निप्पन लाइफ इंश्यारेंस कंपनी को निकट सेवाय होटल ​स्थित अपनी अल्मोड़ा ब्रांच के लिए दो सेल्स मैनेजर की तलाश है। कुल दो पदो पर रिक्तियां भरी जानी है। कंपनी इसके लिए 20 हजार रूपया प्रतिमाह,साथ में आकर्षक इंसेटिव आफर कर रही है।आगे हम जानते है कि इसके लिए क्या न्यूनतम योग्यता रखी गई है।


इन पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता कम से कम ग्रेजुएट होना जरूरी है साथ ही उम्र 25 से 40 साल के बीच में हो और सेल्स सेक्टर में कम से कम 3 साल का अनुभव होना चाहिए।वही सेल्स में अनुभव रखने वाले अभ्यर्थी को अभी मिल रहे पैकेज के अनुसार हाईक दी जाएगी। अगर आप भी इन पदों के लिए एप्लाई करना चाहते है तो गुरूवार 13 अप्रैल 14 अप्रैल और 15 अप्रैल को किसी भी दिन सुबह 11 बजे से दिन के 2 बजे तक इंटरव्यू में शामिल हो सकते है। अधिक जानकारी के लिए परितोष जोशी से मोबाइल नंबर 9720006299 पर, शरद अग्रवाल से मोबाइल नंबर शरद अग्रवाल 8899981777 पर संपर्क कर सकते है। आप अपना बॉयोडाटा मेल आईडी [email protected] पर भेज सकते है।