अगर आप भी कम पैसे में घूमना चाहते हैं ज्यादा, तो यह टिप्स आएंगी आपके काम

शायद कोई व्यक्ति होगा जिसे घूमना पसंद ना हो लेकिन घूमने में कई बार हमारी जेब पर काफी असर पड़ता है और हम घूमने का…

n6601154321744535289004d42e4621d85caa19e7bf0f9b7abeb4fe7873086013b196a16647b31bcc3ac976

शायद कोई व्यक्ति होगा जिसे घूमना पसंद ना हो लेकिन घूमने में कई बार हमारी जेब पर काफी असर पड़ता है और हम घूमने का प्लान भी नहीं बना पाते हैं क्योंकि कहीं भी जाने से पहले हमें यह जरूर देखना पड़ता है कि हमारी ट्रिप पर खर्च कितना होगा।


यदि आपको भी घूमने का शौक है लेकिन हमेशा बजट की चिंता रहती है तो यह टिप्स आपके काम आ सकती हैं। आज हम आपको बताएंगे कैसे छोटी-छोटी चीजों को फॉलो करके आप अपनी पूरी ट्रिप का बजट कम कर सकते हैं।


यदि आपको कहीं घूमना है तो पहले से ही ट्रेन फ्लाइट या बस की टिकट बुक कर ले। अगर आप पहले बुक नहीं करेंगे तो लास्ट समय पर आपको एक्स्ट्रा पैसा देना पड़ जाएगा। कई बार तो आखरी समय पर टिकट भी नहीं मिलती है। कोशिश करें कि आप ट्रेन से ही सफर करें क्योंकि बस और फ्लाइट महंगी पड़ सकती है।


यदि आप अकेले ट्रिप पर जा रहे हैं या फिर दोस्तों के साथ भी गए हैं तो महंगे होटलों में कमरा लेने की जगह हॉस्टल रूम में रूक सकते हैं। हॉस्टल में रुकना आपके लिए काफी किफायती भी रहेगा। यदि होटल में कमरा ही लेना है तो आप ऐसे होटल को चुने जो बजट में भी हो और सुविधाजनक भी हो। इसके लिए आपको काफी रिसर्च करनी पड़ सकती हैं।


अगर आप कहीं घूमने गए हैं तो महंगे होटलों में खाना खाने की जगह ऐसी जगह का चयन करें जहां लोकल फूड मिलता हो। इसके लिए आप स्ट्रीट फूड, लोकल ढाबा को चुन सकते हैं। कोशिश करें कि आप जहां भी गए हैं वहां लोकल फूड ही खाएं।


यदि आप कम पैसे में ज्यादा घूमना चाहते हैं तो कैब तो अवॉयड करें। उसकी जगह स्कूटी या बाइक रेंट पर लें। इसके अलावा आप जिस जगह पर पर जा रहे हैं, पता करें कि वहां बस या लोकल ट्रेन कब और कैसे चलती हैं। ये पता करने के बाद लोकल ट्रांसपोर्ट का इस्तेमाल भी आप कर सकते हैं। इसमें आपके काफी पैसे बच जाएंगे