उत्तराखंड मे अगर आप भी बीएड में लेना चाहते हैं एडमिशन तो जाने यह नियम, हो जाएगा आपका काम बेहद आसान

उत्तराखंड के सरकारी और प्राइवेट B.Ed कॉलेज में काफी सीट खाली बची हुई है। इन सीटों को भरने के लिए विश्वविद्यालय ने छात्रों को एक…

If you also want to take admission in B.Ed in Uttarakhand, then know these rules, your work will become very easy

उत्तराखंड के सरकारी और प्राइवेट B.Ed कॉलेज में काफी सीट खाली बची हुई है। इन सीटों को भरने के लिए विश्वविद्यालय ने छात्रों को एक और मौका दिया है। अब श्री देव सुमन विश्वविद्यालय टिहरी कुमाऊं विश्वविद्यालय से संबंध सभी सरकारी और निजी बीएड कॉलेज में 30 नवंबर तक अपने स्तर से काउंसलिंग कर सीटें भर सकेंगे।

संयुक्त प्रवेश परीक्षा के नंबरों के आधार पर कॉलेज में प्रवेश दिया जाएगा। श्री देव सुमन विश्वविद्यालय ने राज्य भर के सरकारी और निजी B.Ed कॉलेजों में प्रवेश के लिए एक संयुक्त प्रवेश परीक्षा भी करवाई थी जिसके बाद राज्य भर के कॉलेज में एक ही काउंसलिंग से सारी सीट भर गई थी लेकिन राज्य स्तर पर काउंसलिंग के चलते ज्यादातर अभ्यर्थियों ने कॉलेज में प्रवेश नहीं लिया क्योंकि यह सभी कॉलेज उनसे काफी दूर थे।

इसी के चलते ज्यादातर सीटे अब खाली रह गई हैं और अब नोडल एजेंसी ने श्री देव सुमन विश्वविद्यालय की सभी सीटों को 30 नवंबर तक अपने स्तर से काउंसलिंग कर दाखिले करने की छूट दी है।विश्वविद्यालय के कुलसचिव की ओर से इसके आदेश किए गए हैं। इससे निजी कॉलेजों में ज्यादा सीटें भरने की पूरी संभावना है।