अगर आपको भी चाहिए बिना सिक्योरिटी के लोन तो बस करना होगा यह काम, चाहिए यह नया आधार

उद्योग आधार भारत सरकार द्वारा माइक्रो, स्मॉल और मीडियम लेवल (MSME) के बिजनेस के लिए बनाया गया कार्ड है जिसका सीधा संबंध बिजनेस से होता…

Screenshot 20240411 104918 Chrome

उद्योग आधार भारत सरकार द्वारा माइक्रो, स्मॉल और मीडियम लेवल (MSME) के बिजनेस के लिए बनाया गया कार्ड है जिसका सीधा संबंध बिजनेस से होता है।

आधार कार्ड से जुड़ी कुछ जरूरी जानकारी सामने आ रही है। अपने अधिकतर नॉर्मल आधार कार्ड, पीवीसी आधार कार्ड, ई आधार और एम आधार कार्ड देखे होंगे। बच्चों वाले ब्लू कलर के आधार कार्ड भी आते हैं लेकिन अब उद्योग आधार भी इसमें शामिल हो गया है। Udyog Aadhaar मतलब भारत सरकार द्वारा माइक्रो, स्मॉल और मीडियम लेवल (MSME) के बिजनेस के लिए बनाया गया कार्ड. जिसका सीधा संबंध बिजनेस से है तो

उद्योग आधार क्या है?

भारत सरकार द्वारा भारत में छोटे और मध्यम उद्योगों के लिए जारी किया गया 12 डिजिट का यूनिट आईडेंटिफिकेशन नंबर होता है। उद्योग मालिकों को उद्योग आधार प्रमाण पत्र भी दिया जाता है। आम भाषा में इसे MSME रजिस्ट्रेशन के रूप में भी जाना जाता है  ये वाला आधार कार्ड रजिस्ट्रेशन की लंबी और कागज़ी कार्रवाई को पूरी तरह से ऑनलाइन बना देता है।

उद्योग आधार कितने काम का

कम दर पर ब्याज से लेकर बिना सिक्योरिटी या मॉर्गेज के बैंक लोन लेने के लिए,सरकारी सब्सिडी पाने के लिए इस आधार की जरूरत पड़ती है। इतना ही नहीं रजिस्ट्रेशन में छूट से लेकर आईएसओ सर्टिफिकेट लेने में भी उद्योग आधार काम आता है। डायरेक्ट टैक्स पर छूट से लेकर बिजली बिल में अधिक रियायत तक जुगाड़ इस कार्ड से मिल जाता है। क्रेडिट रेटिंग पर सब्सिडी और बारकोड रजिस्ट्रेशन सब्सिडी भी इसी कार्ड के माध्यम से होती है। इस आधार के फायदे ही फायदे हैं।

उद्योग आधार रजिस्ट्रेशन के लिए आपके पास आधार नंबर पैन कार्ड होना जरूरी है। इसके साथ बिजनेस से जोड़ा सर्टिफिकेट या प्राइवेट लिमिटेड होना चाहिए या पब्लिक लिमिटेड से जुड़ा हुआ होना चाहिए। सहकारी या लिमिटेड लायबिलिटी पार्टनरशिप होनी चाहिए। सर्विस मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर की लोकेशन और कितने लोग काम करते हैं इसकी जानकारी भी होनी चाहिए।

इसके बाद आपको उद्योग आधार की आधिकारिक वेबसाइट पर पर विजिट करना होगा। यहाँ प्रोसेस थोड़ी लंबी है। मतलब कुल 22 स्टेप्स हैं जिसमें सारे डिटेल्स आपको भरने होंगे।एक बात ध्यान रखें। उद्योग आधार ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए कोई उद्योग आधार शुल्क और फीस नहीं है।

सारी प्रोसेस पूरी होने के बाद और मोबाइल पर वेरीफिकेशन के बाद 12 डिजिट का कार्ड नंबर जनरेट हो जाता है।