बड़ी खबर : वैज्ञानिकों की चेतावनी, अगर ऐसा हुआ तो omicron मचा देगा तबाही

लगभग पिछले 2 साल से देश ही नही दुनिया भर में कोरोना के मामले थमने का नाम नही ले रहे है। दुनिया के अलग- अलग…

Omicron

लगभग पिछले 2 साल से देश ही नही दुनिया भर में कोरोना के मामले थमने का नाम नही ले रहे है। दुनिया के अलग- अलग देशों में कोरोना ने फिर से तबाही मचाना शुरू कर दिया है।

इसी बीच कोरोना के नए वेरिएंट omicron की भी एंट्री हो गयी है जो बहुत तेजी से दुनियां के अलग अलग देशों में फैल रहा है। कोरोना के इस नए वेरिएंट से खुद वैज्ञानिक भी परेशान है और अब वैक्सीन बनाने वाली अमेरिकी कंपनी Moderna vaccine के CMO डॉ पॉल बर्टन ने एक और चेतावनी जारी की है।


क्या है चेतावनी


हाल फिलहाल में हम सब देख रहे है की कोरोना का नया वैरिएंट Omicron धीरे-धीरे अपने पैर पसार रहा है। ब्रिटैन में इस वेरिएंट से एक मरीज की मौत भी हो चुकी है। वही WHO और वैज्ञानिक द्वारा इस वैरिएंट को लेकर लोगों को लगातार आगाह किया जा रहा हैं।

Moderna Vaccine के चीफ मेडिकल ऑफिसर Docter Poul बर्टन ने Omicron पर एक नई चेतावनी जारी की है। Docter Poul का कहना है कि अगर Omicron और डेल्टा एक ही वक्त में किसी को संक्रमित करते हैं तो इसके चलते एक नया सुपर-वेरिएंट बनने की संभावना बन सकती है और अगर ऐसा हुआ तो फिर से कोरोना तबाही मचाना शुरू कर देगा।