होली के दिन सड़कों पर मचाया हुडदंग तो , पुलिस करेगी सख्त कार्रवाई , एडवाइजरी जारी

होली में दिल्ली पुलिस ने होली पर हुडदंग मचाने और ट्रैफिक नियम तोड़ने वालो पर नकेल कसने की पूरी तैयारी कर ली है। इस बारे…

n5943046921711272785149388f9949a9371da718cd48d2b41b4772b8cae681b1c149c9520fdf921fcc97ac

होली में दिल्ली पुलिस ने होली पर हुडदंग मचाने और ट्रैफिक नियम तोड़ने वालो पर नकेल कसने की पूरी तैयारी कर ली है। इस बारे एडवाइजरी जारी करते हुए कहा कि शहर के महत्वपूर्ण चौराहों पर विशेष टीम तैनात की जाएगी।

जोकि शराब पीकर वाहन चलाने और ओवर स्पीड में गाड़ियां चलाने वालों पर कार्रवाई करेगी। दिल्ली पुलिस द्वारा जारी की गई एडवाइजरी में कहा गया है कि ट्रैफिक पुलिस ने सड़क पर पैदल यात्रियों एवं वाहन चालकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने और शराब पीकर वाहन चलाने ओवर स्पीड से वाहन चलाने, लापरवाही से वाहन चलाने, जिग जैंग ड्राइविंग , खतरनाक ड्राइविंग, रेड लाइट जंपिंग, ट्रिपल राइडिंग, नाबालिगों द्वारा ड्राइविंग, बिना हेलमेट के वाहन चलाना , दोपहिया वाहनों से स्टंट आदि की घटनाओं को रोकने के लिए अपनी सभी तैयारियां पूरी कर ली है।

सुप्रीम कोर्ट समिति के निर्देशों के क्रम में सड़क सुरक्षा पर शराब पीकर गाड़ी चलाने, रेड लाइट जंपिंग, ओवर स्पीड करने और गाड़ी चलाते समय मोबाइल का इस्तेमाल करने वालों का ड्राइविंग लाइसेंस जब्त किया जाएगा। साथ ही तीन महीने के लिए निलंबित कर दिया जाएगा। वही नाबालिग या अनधिकृत व्यक्ति अपने वाहन चलाते हुए पकड़ा गया तो वाहन मालिक के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।