व्हाट्सएप पर फोटो आने के बाद भी अगर गैलरी में नहीं होती है सेव तो इस ट्रिक से हो जाएगा समस्या का समाधान

आज के दौर में हर इंसान व्हाट्सएप उपयोग करता है। दुनिया भर में इसके करोड़ो यूजर्स हैं। व्हाट्सएप का यूज न सिर्फ हम चैटिंग के…

If the photo is not saved in the gallery even after receiving it on WhatsApp, then this trick will solve the problem

आज के दौर में हर इंसान व्हाट्सएप उपयोग करता है। दुनिया भर में इसके करोड़ो यूजर्स हैं। व्हाट्सएप का यूज न सिर्फ हम चैटिंग के लिए करते हैं बल्कि फाइल, फोटो और ऑडियो वीडियो शेयर करने के लिए भी इसका प्रयोग करते हैं। कई बार व्हाट्सएप पर आने वाले फोटो डाउनलोड होने के बाद भी यूजर्स को गैलरी में नहीं दिखाई देते हैं। इसके बाद यूजर्स को कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है। हालांकि छोटी सी ट्रिक उसे करके आप इस समस्या से छुटकारा पा सकते हैं।

गैलरी में क्यों नहीं दिखते फोटो

दरअसल व्हाट्सएप की सेटिंग में यूजर्स के बाद मीडिया विजिबिलिटी का ऑप्शन रहता है। अगर यह इनेबल नहीं है तो डाउनलोड होने के बाद भी फोटो गैलरी में नहीं दिखाई देगी।

कई यूजर्स फोन की स्टोरेज को बचाने के लिए इस सेटिंग को ऑफ रखते हैं।अगर आपके फोन में भी गैलरी में भी व्हाट्सएप की फोटोस सेव नहीं होती है तो इसकी वजह मीडिया विजिबिलिटी की सेटिंग का ऑफ होना है। हालांकि, कई यूजर्स स्टोरेज बचाने के लिए यह सेटिंग डिसेबल ही रखते हैं।

कैसे एनेबल करें सेटिंग

-सबसे पहले व्हाट्सएप ओपन करें।
-टॉप राइट कॉर्नर पर तीन डॉट टैप करें।
-Settings ऑप्शन को टैप करें।
-यहां Chats ऑप्शन को चुनें।
-Media Visibility पर टैप करें।
-अब यहां टॉगल को ऑन करें।