दिल्ली। केंद्र सरकार द्वारा लाए गए तीन कृषि कानूनों के विरोध में किसानों का आंदोलन लगातार देशभर में जारी है। आन्दोलन की अगुवाई कर रहे भारतीय किसान यूनियन (बीकेयू) के नेता राकेश टिकैत ने एक बार फिर तीनों कृषि कानूनों की वापसी पर केंद्र सरकार को चेतावनी देते हुए सरकार से आवश्यक कदम उठाने की मांग की है।
राकेश टिकैत ने ट्वीट कर कहा है कि- केंद्र सरकार के पास 26 नवंबर तक का समय है। उसके बाद 27 नवंबर से किसान गांवों से ट्रैक्टरों से दिल्ली के चारों तरफ आंदोलन स्थलों पर बॉर्डर पर पहुंचेगा और पक्की किलेबंदी के साथ आंदोलन और आन्दोलन स्थल पर तंबूओं को मजबूत करेगा।
उन्होंने विरोध प्रदर्शन कर रहे किसानों को जबरन पुलिस द्वारा हटाए जाने का भी विरोध किया है। कहा कि यदि पुलिस ऐसा करती है तो सभी प्रदर्शनकारी किसान सरकारी कार्यालयों में पहुंचकर अपना प्रदर्शन जारी रखेंगे।
भारतीय किसान यूनियन के प्रदेशाध्यक्ष गुरनाम सिंह चढ़ूनी का कहना है कि यदि किसानों को जबरन सड़कों से हटाने की कोशिश की तो यह दिवाली प्रधानमंत्री के दरवाजे के बाहर मनाई जाएगी।