अगर आप किसी का भी फोटो उसकी मर्जी के बिना सोशल मीडिया पर शेयर कर देते है तो यह खबर आपके लिए है जिसको आप पढ़ें जरूर, क्योंकि अब बिना किसी को परमिशन के बिना उसकी फोटो सोशल मीडिया पर अपलोड नहीं कर सकते। ऐसा करना अपराध की श्रेणी में आता है। अगर आप किसी के साथ रूम शेयर कर रहे हैं और आपने अपने रूममेट का फोटो खींच के पोस्ट कर दिया। तो आप मुश्किल में पड़ जाएंगे। तो चलिए जानते हैं इसको लेकर क्या कहता है कानून और क्या हैं नियम।
बता दें कि भारत के संविधान में हर एक नागरिक को कुछ मौलिक अधिकार दिए गए हैं। संविधान के आर्टिकल 21 के तहत हर व्यक्ति को अपना जीवन अपने तरीके से जीने का अधिकार है। अब इन मौलिक अधिकारों में निजता का अधिकार भी जुड़ गया है। जिसे राइट टू प्राइवेसी भी कहा जाता है और कोई व्यक्ति किसी की मर्जी के बिना उसका फोटो खींचना है या वीडियो बनाता है। और उसे कहीं सोशल मीडिया पर अपलोड कर देता है। तो यह उसकी निजता का हनन होगा यानी की राइट टू प्राइवेसी का उल्लंघन होगा। ऐसा करने पर उसको सजा भी मिल सकती है। यानी अगर आप आप अपने रूममेट का भी फोटो उसकी मर्जी के बिना खींचते हैं और उसे पोस्ट कर देते हैं तब आपको भी इसके लिए सजा मिल सकती है। ऐसा होने पर कोई भी इस मामले में जाकर पुलिस थाने में शिकायत कर सकता है।