अगर चेहरे के मस्से छीन रही आपकी खूबसूरती,तो यह रामबाण इलाज कर देगा छूमंतर

अगर आप अपने चेहरे को सुंदर और दमकता बनाने चाहते हैं लेकिन चेहरे पर होने वाले मस्से से आपकी खूबसूरती खत्म हो गई है। बता…

अगर आप अपने चेहरे को सुंदर और दमकता बनाने चाहते हैं लेकिन चेहरे पर होने वाले मस्से से आपकी खूबसूरती खत्म हो गई है। बता दें कि फेस पर मिलेनिन की मात्रा अधिक होने की वजह से मस्से होने लग जाते हैं। यदि आप भी चेहरे और गर्दन पर होने वाले इन मस्सों से दुखी हो गए हैं और ये आपकी सुंदरता को बिगाड़ रहे हैं तो आप इन्हें हटाने के लिए लहसुन का इस्तेमाल कर सकते हैं।

इसके लिए आपको सबसे पहले लहसुन को छीलकर उसकी कलियां निकाल लेनी है। उन्हें छोटे टुकड़ों में काटकर मस्से वाली जगह पर लगा कर रखना है और ऊपर से बैंडेज बांध लेना है। लगभग 4 से 5 घंटे तक इसी तरह से लगे रहने देना है। लगातार तीन से चार दिनों तक ऐसा करने पर आप खुद महसूस करेंगे कि आपको मस्सों से छुटकारा मिलने लगा है। इसके साथ ही प्याज और लहसुन दोनों को मिलाकर पीस लेना है और इनका रस निकाल लेना है।

अब कॉटन की मदद से इस प्याज़ और लहसुन रस को मस्से वाली जगह पर लगाएं और 20 से 25 मिनट तक ऐसे ही ड्राई होने के लिए छोड़ दें। कुछ देर बाद साफ पानी से फेस वॉश कर लें। ऐसा लगातार करने से आप नोटिस करेंगे कि कुछ दिनों में ही आपके मस्से गायब हो जाएंगे।