अगर खो गया है driving licence, तो घर बैठे करें duplicate DL के लिए apply, बस करना होगा ये काम

Driving licence (Driving License New Rules) से जुड़ी काम की खबर है. अगर आपका driving licence खो गया है तो आपको परेशान होने की जरूरत…

if-driving-licence-lost-sit-at-home-and-apply-for-duplicate-dl

Driving licence (Driving License New Rules) से जुड़ी काम की खबर है. अगर आपका driving licence खो गया है तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है।
अब आपको regional transport office (RTO) के चक्कर लगाने की भी जरूरत नहीं है. अब आप घर बैठे आसानी से दूसरा यानी duplicate driving licence बनवा सकते हैं।

Driving licence है अनिवार्य

दरअसल, कई जगहों पर योजनाओं का लाभ लेने से लेकर ID proof के तौर पर भी driving licence की जरूरत होती है। अगर ऐसे में आपका original driving licence किसी वजह से खो जाता है या फट गया है तो सड़क पर गाड़ी निकालना आपके लिए नुकसानदेह हो सकता है। ऐसे में, आप कुछ आसान से steps follow करते हुए आप online और offline दोनों तरीके से प्राप्त कर सकते हैं।अगर आपका Driving License खो गया है तो सबसे पहले इसकी FIR police station में दर्ज कराना होगा। अगर आपका driving licence पुराना हो गया है जो clear नहीं है या फिर फट गया है, तो duplicate के लिए आपको original submit करना होगा। इसके बाद, online duplicate driving licence के लिए apply करने के लिए सबसे पहले आपको state परिवहन विभाग की website पर जाना होता है।

इन आसान step को करें follow

  • सबसे पहले परिवहन विभाग की website पर जाएं।
  • – अब यहां मांगी हुई details भरें।
  • इसके बाद, LLD form को भरें।
  • – अब इसका print out निकाल लें।
  • इसके साथ ही अपने सभी जरूरी documents को attach कर लें।
  • – अब इस form और सभी documents को RTO office में जमा कर दें।
  • यह online भी जमा कराए जा सकते हैं।
  • – online process पूरी होने के 30 दिन के बाद duplicate driving licence आपके पास आ जाएगा।

Offline के लिए ये स्टेप करें फॉलो

  • आप duplicate driving licence के लिए offline भी apply कर सकते हैं।
  • – इसके लिए आपको जिस RTO की तरफ से original driving licence issue किया गया था, सबसे पहले वहां जाएं।
  • यहां आप LLD form भरकर उसे submit कर दें.
  • – इस form के साथ विभाग की ओर से निर्धारित की गई फीस भी भर दें।
  • इस पूरे process के बाद 30 दिनों में duplicate driving licence आपको मिल जाएगा।
    रसीद रखें संभाल कर

इस प्रक्रिया के बाद, duplicate driving licence की online प्रक्रिया के बाद जैसे ही आपका कागजी काम पूरा होगा, उस दौरान आपको एक receipt भी मिलेगी। इसे संभाल लें क्योंकि जब आपके पास duplicate DL पहुंचेगा उस समय आपको उसकी जरूरत होगी। या फिर duplicate driving licence को आने में देरी हो जाती है तो उस receipt से आप अपने DL का पता करवा सकते हैं।