इन दिनों आवारा कुत्तों का आतंक बढ़ता जा रहा है। आए दिन देश में ऐसे कई वीडियो सामने आते हैं जिसमें कुत्ते किसी ना किसी पर अटैक करते रहते हैं। अधिकतर कुत्ते बच्चे बुजुर्ग और महिलाएं होती है। कुत्ते के काटने के बाद लोग सोचते है कि यदि वह तत्काल रेबीज इंजेक्शन लगा ले तो उन्हें फिर कोई खतरा नहीं होगा। लेकिन ऐसा नहीं है।
ऐसे कई मामले सामने आए है जहां रेबीज का इंजेक्शन लेने के बाद लोगों की रेबीज के कारण दर्दनाक मौत हो गई है। ऐसे में आपको यह करने चाहिए यह उपाय , सबसे पहले कुत्ते से दूर रहे और कुत्ता काटने आ जाए तो घबराएं नहीं। यदि आप डर गए तो ऐसे में कुत्ते आप पर हावी होने लग जाते है। ऐसी स्थिति में शोर मचाकर उसके सामने खड़े हो जाए। इसे अपने शरीर से दूर रखने की कोशिश करे। यदि आपको किसी तरह कुत्ता काट ले तो तुरंत किसी से पानी ले और घाव को अच्छी तरह धो ले। यदि आप घर के नजदीक है, तो घर जाए और घाव को साबुन से साफ करके धो ले। जिससे रेबीज फैलने का खतरा कम रहता है। जिसके बाद आपको तुरंत डॉक्टर के पास जाना चाहिए और रेबीज का इंजेक्शन लगवाना चाहिए।
आपको ध्यान रहें कि यदि आपको या आपके परिवार के किसी सदस्य को कुत्ते ने काट लिया है तो 24 घंटे के अंदर रेबीज का इंजेक्शन लगा ले। इंजेक्शन लगाने में बिलकुल भी देरी ना करें। जिसके बाद दूसरा या तीसरा इंजेक्शन समय पर लगाना जरूरी है। क्योंकि एक बार जब रेबीज शरीर में फैल जाता है तो इसका इलाज नहीं हो पाता है। रेबीज एक ऐसी बीमारी है जो जल्दी और दर्दनाक मौत का कारण बनती है।