आधार कार्ड अपडेट ना होने पर क्या 14 जून से नहीं होगा मान्य? देखिए क्या कहा यूआईडीएआई ने

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर इन दिनों आधार कार्ड को लेकर कई तरह की रिपोर्ट्स सामने आ रही हैं। जिसमें यह दावा किया गया है कि…

n6121031521716805281908dc0182ad0e4606403a3d587f13828bb555e2b8f4db6d7204a482224e914bfbf5

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर इन दिनों आधार कार्ड को लेकर कई तरह की रिपोर्ट्स सामने आ रही हैं। जिसमें यह दावा किया गया है कि अगर आपका आधार कार्ड पिछले 10 वर्षों में अपडेट नहीं हुआ है तो यह 14 जून, 2024 के बाद अमान्य हो जाएगा।

जिसके बाद लोग सोच रहें है कि क्या वह इस तिथि के बाद अपने आधार कार्ड का उपयोग कर पाएंगे।बता दें कि आपको इसको लेकर चिंता करने की बिल्कुल भी जरूरत नहीं है क्योंकि यह सभी दावे झूठे हैं। भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (यूआईडीएआई) ने आधार कार्ड नवीनीकरण के संबंध में कई अपडेट दिए हैं।

यूआईडीएआई के अनुसार, अगर आपने बीते 10 साल से अपना आधार कार्ड अपडेट नहीं किया है तो आप इसे यूआईडीएआई पोर्टल के जरिए 14 जून तक मुफ्त में अपडेट कर सकते हैं। यह सेवा ऑनलाइन और आधार केंद्रों पर उपलब्ध है। एकमात्र बदलाव यह है कि इस तिथि के बाद मुफ्त अपडेट की सुविधा उपलब्ध नहीं होगी। इसलिए सलाह है कि सोशल मीडिया पर चल रही झूठी खबरों पर ध्यान न दें। आपका आधार कार्ड वैध बना रहेगा और घबराने की कोई जरूरत नहीं है।