Almora के Abhay Joshi बने IES topper, प्राप्त की आल इंडिया रैंक 1, जानिए कौन है अभय

उत्तराखंड में Almora के मूल निवासी और वर्तमान में haldwani के रहने वाले Abhay Joshi ने अपने परिवार समेत पूरे राज्य का नाम रोशन किया…

abhay-joshi-

उत्तराखंड में Almora के मूल निवासी और वर्तमान में haldwani के रहने वाले Abhay Joshi ने अपने परिवार समेत पूरे राज्य का नाम रोशन किया है। Abhay Joshi ने 13 december को UPSC द्वारा जारी किए गए IES के results में all india 1st rank हासिल की है।


आपको बता दें की uttarakhand की ही बिटिया त्रिशला सिंह दूसरे स्थान पर आयी है।


कौन है Abhay Joshi

Abhay Joshi हल्द्वानी के शीशमहल शिवालिक विहार के फेज 2 में रहते है। Abhay Joshi मूल रूप से Almora के रहने वाले है। जब अभय छोटे थे तभी उनके पिता Lalit Mohan Joshi का निधन हो गया था।उनकी मां का नाम जया जोशी है जो जलागम विभाग में काम करती है।


Abhay Joshi की शुरुआती 10th तक की पढ़ाई Doon public school हुई है। इसके बाद सेंट पाल स्कूल से उन्हाने 12वीं तक की पढ़ाई की। इसके बाद वो Delhi university पहुंच गए। यहां से अभय ने economics में ओनर्स किया और यही से मास्टर्स भी किया। इसके बाद उन्होने 2 साल किसी प्राइवेट कंपनी में नौकरी की और civil services exam के लिए तैयारी भी जारी रखी और अब जाकर अभय जोशी ने IES exam में All India Rank 1 हांसिल की है।