Identification of dead man
अल्मोड़ा, 15 जुलाई 2020
नगर से लगे फलसीमा के पास पहाड़ी से गिरे युवक(Dead) की शिनाख्त सौरभ किम्तवाल (21) पुत्र भूपाल किम्तवाल के रूप में हुई है. युवक अपने परिवार के साथ यहां पुलिस लाईन में रहता था. उसके पिता पुलिस विभाग में कार्यरत है.
प्राप्त जानकारी के मुताबिक सौरभ रोज की तरह आज सुबह भी साइकिल लेकर सैर पर निकला था. एनटीडी से फलसीमा की ओर वापस आने के दौरान उदय शंकर संगीत व नृत्य अकादमी के पास वह साइकिल समेत करीब 400 फीट नीचे जा गिरा. जिस स्थान पर हादसा हुआ है वह सुसाइड पॉइंट के नाम से जाना जाता है.
हादसे के दौरान सौरभ धारानौला वाली सड़क में जा गिरा. जबकि उसकी साइकिल नीचे वाली सड़क से करीब 50 फीट और नीचे जा गिरी. इस दर्दनाक हादसे में उसकी मौके पर मौत(Dead) हो गई.
कोतवाल हरेंद्र चौधरी ने बताया कि मृत(Dead) युवक के पिता भूपाल किम्तवाल पुलिस विभाग में है. वर्तमान में वह पिथौरागढ़ में पोस्टेड है. मृतक का परिवार यहां पुलिस लाइन के निकट रहता है.
सौरभ यहां पांडेखोला स्थित उत्तराखंड आवासीय विश्वविद्यालय में बीएससी छठें सेमेस्टर का छात्र था. बताया जा रहा है कि वह माउंटेन बाईकिंग का शौकीन था.
घटना की सूचना के बाद कोतवाल हरेंद्र चौधरी व एनटीडी चौकी प्रभारी संतोष देवरानी पुलिस टीम के साथ घटनास्थल पहुंचे.
इस हादसे के बाद मृतक (Dead) के घर में कोहराम मचा हुआ है. परिजनों का रो—रो कर बुरा हाल है.
अपडेट खबर पाने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करे