क्या आपने कभी वोट दिया है ऐसे मतदान स्थल में जाकर, जानें

नकुल पंत- आज लोकसभा चुनाव 2019 के तृतीय चरण के मतदान में आदर्श राजकीय प्राइमरी विद्यालय इटालिया माफी संभल व्यवस्था के लिहाज से सबसे बेहतर…

IMG 20190423 WA0003

नकुल पंत- आज लोकसभा चुनाव 2019 के तृतीय चरण के मतदान में आदर्श राजकीय प्राइमरी विद्यालय इटालिया माफी संभल व्यवस्था के लिहाज से सबसे बेहतर मतदान केंद्रों में एक कहा जा सकता है। मतदान केंद्र में गुब्बारों से सजावट की गई है।मतदान स्थल को शांतिपूर्ण और आरामदायक बनाने की लिए मतदाताओं के लिए पेयजल व्यवस्था,मतदाता जागरुकता के संदेश, मतदाताओं को निर्देशित करता हुआ दिशा सूचक बोर्ड, दिव्यांग मतदाताओं हेतु व्हील चेयर,मेडिकल सुविधा, प्रशासन की तरफ से सुरक्षा का पुख्ता बंदोबस्त तथा अनेक प्रकार की सुविधा दी गयी है। लोग अपने पूरे परिवार के साथ शांति के साथ कतार में लगे अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं।ग्रामीण क्षेत्र इटालिया माफी के मतदाताओं का कहना है कि स्कूल के प्रधानाचार्य कपिल मलिक की मेहनत एवम लगन से आदर्श विद्यालय नई बुलंदियों को छू रहा है और गांव वासी बढ़ चढ़ कर आदर्श मतदान केंद्र में जाकर वोट डाल रहे हैं।