आईडीबीआई बैंक ने 500 रिक्त पदों पर मांगें आवेदन

भारतीय औद्योगिक विकास बैंक ने जूनियर असिस्टेंट मैनेजर ग्रेड ओ में 500 रिक्त पदों पर आवेदन मांगे हैं। इच्छुक व योग्य उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन कर…

n58105935817072970343171f3ba18dd70f8e51a02ca30b0d6c9279f28292e7f2ce2e6d926adc3c00161570

भारतीय औद्योगिक विकास बैंक ने जूनियर असिस्टेंट मैनेजर ग्रेड ओ में 500 रिक्त पदों पर आवेदन मांगे हैं। इच्छुक व योग्य उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन कर सकतें है।

ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तिथि 12 फरवरी है अंतिम तिथि 26 फरवरी है। वही शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि 17 मार्च है। वही इसके लिए न्यूनतम आयु सीमा 20 वर्ष व अधिकतम आयु सीमा 25 वर्ष है। उम्र में नियमानुसार छूट स्वीकार्य है। उम्मीदवार आवेदन करने से पूर्व वेबसाइट पर पूरी अधिसूचना पढ़ ले उसके बाद ही आवेदन करें।