आईडीबीआई बैंक ने इन पदों पर निकली बंपर भर्ती , आवेदन शुरू

नौकरी की तलाश में जुटे युवाओं के लिए अच्छी खबर सामने आई है। आईडीबीआई बैंक ने जूनियर असिस्टेंट मैनेजर ग्रेड ओ और एग्जीक्यूटिव पदों पर…

n5585544001700656841002628bfdb9edc16480282b1f884e42bab1403d53b57279b09c7ad709aacfd84166

नौकरी की तलाश में जुटे युवाओं के लिए अच्छी खबर सामने आई है। आईडीबीआई बैंक ने जूनियर असिस्टेंट मैनेजर ग्रेड ओ और एग्जीक्यूटिव पदों पर भर्ती निकाली है।

आईडीबीआई बैंक की ओर से जारी अधिसूचना के अनुसार बैंक में जूनियर असिस्टेंट और एग्जीक्यूटिव पदों पर 2100 वैकेंसी है। इसमें 800 वेकेंसी जूनियर एग्जीक्यूटिव पद पर है।

आवेदन 22 नवंबर शुरू है वही अंतिम तिथि 6 दिसंबर है। भर्ती अधिसूचना के मुताबिक जूनियर असिस्टेंट मैनेजर पद के लिए परीक्षा 31 दिसंबर और एग्जीक्यूटिव सेल्स एंड ऑपरेशन पद के लिए 30 दिसंबर को होगा।