प्रदेश में आईएएस, पीसीएस अधिकारियों का ट्रांसफर, संयुक्त मजिस्ट्रेट एनएस भंडारी बने नगर आयुक्त हरिद्वार

प्रदेश में आएएस पीसीएस अधिकारियों का ट्रांसफर, संयुक्त मजिस्ट्रेट एनएस भंडारी बने नगर आयुक्त हरिद्वार

यहां देखें लिस्ट

देहरादून- शासन ने एक आइएएस (IAS) व 5 PCS अधिकारियों का तबादला कर दिया है.रानीखेत में तैनात आइएएस नरेन्द्र सिंह भंडारी(संयुक्त मजिस्ट्रेट) को नगर आयुक्त हरिद्वार बनाया गया है.

इसे भी देखें

https://uttranews.com/ghughutiya-tyohar-kawwo-ka-aahvan-karne-wala-anokha-tyohar/

इसके अलावा पीसीएस अधिकारियों में उदय सिंह राणा को नगर आयुक्त हरिद्वार से नगर आयुक्त कोटद्वार बनाया गया है.

इसे भी देखें

पीसीएस देवेंद्र सिंह नेगी को डिप्टी कलेक्टर टिहरी से डिप्टी कलेक्टर उत्तरकाशी बनाया गया है.
सौरभ असवाल डिप्टी कलेक्टर पौड़ी से डिप्टी कलेक्टर देहरादून पद पर तैनात किया गया है.
अनुराग आर्य को डिप्टी कलेक्टर उत्तरकाशी से डिप्टी कलेक्टर नैनीताल बनाया गया है.