अल्मोड़ा। 1992 बैच के वरिष्ठ IAS अधिकारी आनंद बर्द्धन उत्तराखंड के नए मुख्य सचिव नियुक्त हो सकते हैं। वरिष्ठता के आधार पर उनके मुख्य सचिव बनने की पूरी संभावना है। दरअसल उत्तराखण्ड के वर्तमान मुख्य सचिव राधा रतूड़ी का सेवा विस्तार 31 मार्च 2025 को खत्म हो रहा है।
बताते चलें कि बर्द्धन का केंद्रीय प्रतिनियुक्ति के लिए भी सूचीबद्धता हो गई है, लेकिन उन्होंने उत्तराखंड में रहकर ही अपनी सेवाएं देने के इच्छुक हैं। वहीं मुख्य सचिव राधा रतूड़ी के उत्तराखंड के मुख्य सूचना आयुक्त के पद पर नियुक्ति के भी कयास लगाए जा रहे हैं। हालांकि कुछ ही दिनों में इन सब संभावनाओं से पर्दा उठ जाएगा।