बेकसूर हूं निर्दोष हूं मैनें दोनों बच्चों को नहीं मारा यह सब साजिद ने किया , आरोपी जावेद का वीडियो आया सामने सुनिए क्या कहा?

मैं बेकसूर हूं, निर्दोष हूं, मैंने दोनो बच्चो नहीं मारा यह सब साजिद ने किया है। मैं पुलिस की डर से वहां से भाग गया…

IMG 20240321 170314

मैं बेकसूर हूं, निर्दोष हूं, मैंने दोनो बच्चो नहीं मारा यह सब साजिद ने किया है। मैं पुलिस की डर से वहां से भाग गया था। लोग मुझे पकड़ लेते और मार देते । इस डर मैं इसलिए मैं दिल्ली चले और वहां से बरेली आया सरेंडर करने के लिए। जिन बच्चों को साजिद ने मारा है उनके घर वालो के साथ हमारे बहुत अच्छे संबध थे। मैं मरना नहीं चाहता।

उईउत्तर प्रदेश के बदायूं में 2 बच्चों को मौत के घाट उतारने के मामले में आरोपी जावेद को पुलिस ने बरेली में आरोपी जावेद को पुलिस ने बरेली बस स्टैंड से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसको हिरासत में लिया जिसमें उसने बयान दिया है जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। सुनिए क्या कहा जावेद ने