मैं जाति का ठाकुर हूं..लेकिन बत्तमीज किस्म का आदमी हूं..ब्राह्मण के पैर छूना भी जानता हूं और पैर पकड़कर पटकना भी जानता हूं…. दारोगा का धमकी भरा वीडियो हो रहा वायरल

उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले के पसगवां थाने में तैनात दरोगा राघवेंद्र सिंह का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिस…

I am a Thakur by caste..but I am a rude person, the threatening video of the inspector is going viral

उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले के पसगवां थाने में तैनात दरोगा राघवेंद्र सिंह का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिस वीडियो में उन्होंने जातिगत टिप्पणी और धमकी भरे शब्दों का इस्तेमाल किया है।

वायरल हो रहे इस वीडियो में दरोगा यह कहते नजर आ रहे हैं, “मैं जाति का ठाकुर हूँ, लेकिन बहुत बत्तमीज किस्म का आदमी हूँ। ब्राह्मण के पैर छूना भी जानता हूँ और पैर पकड़ कर पटकना भी जानता हूँ। अगर 10 बजे नहीं आई तो 2 बजे रात को आऊंगा और तुम्हे तुम्हारे बेटे-बेटियों को उठा लाऊंगा।”

इसके बाद से जिले में हड़कंप मच गया है। स्थानीय लोगों और सामाजिक संगठनों ने इस बयान की कड़ी निंदा की है और प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग की है।

इस घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए पुलिस अधीक्षक (एसपी) ने कहा है कि मामले की जांच के आदेश दे दिए गए हैं। उन्होंने आश्वासन देते हुए कहा कि यदि दरोगा दोषी पाए जाते हैं, तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

इस बयान को लेकर कई सामाजिक संगठनों ने दरोगा राघवेंद्र सिंह पर कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने इसे न केवल जातिगत भेदभाव फैलाने वाला बल्कि एक सरकारी अधिकारी की मर्यादा के खिलाफ भी बताया है।

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक दरोगा राघवेंद्र सिंह इससे पहले भी अपने विवादित बयानों को लेकर चर्चा में रह चुके हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि उनका व्यवहार अक्सर आम जनता के प्रति अपमानजनक होता है।