Almora: पर्यावरण दिवस(Environment Day) पर ग्राम पंचायतों को रवाना किए गए हाइड्रोलिक गारबेज टिपर

Almora: Hydraulic garbage tippers sent to Gram Panchayats on Environment Day अल्मोड़ा, 05 जून, 2023- विश्व पर्यावरण दिवस (Environment Day)के अवसर पर कलेक्ट्रेट परिसर से…

Almora: Hydraulic garbage tippers sent to Gram Panchayats on Environment Day

अल्मोड़ा, 05 जून, 2023- विश्व पर्यावरण दिवस (Environment Day)के अवसर पर कलेक्ट्रेट परिसर से जनपद के समस्त 11 विकास खण्डों की ग्राम पंचायतों से कचरा एकत्रीकरण करने हेतु 11 मिनि हाइड्रोलिक गारबेज टिपर वाहनों को रवाना किया गया।

Environment Day
Almora: पर्यावरण दिवस(Environment Day) पर ग्राम पंचायतों को रवाना किए गए हाइड्रोलिक गारबेज टिपर


स्वच्छता का संदेश देते हुए जिलाधिकारी विनीत तोमर ने हरी झण्डी देकर रवाना किया। उक्त वाहन विकास खण्ड की प्रत्येक ग्राम पंचायत से पृथकीकृत कचरे को उपचार हेतु निकटस्थ कॉम्पेक्टर सेड, सामुदायिक कम्पोस्ट पिट में ले जायेंगे, जिससे ग्राम पंचायतों में कचरा निस्तारण सही ढंग से हो पायेगा।

इस कार्यक्रम के मौके पर परियोजना निदेशक / परियोजना प्रबन्धक, डीआरडीए / स्वजल अल्मोडा चन्दा फर्त्याल, जिला पंचायतराज अधिकारी कार्यालय, स्वजल कार्यालय, विकास भवन व कलेक्ट्रेट परिसर के कर्मचारी उपस्थित रहें।