वाहन की टक्कर से तिरछा हुआ बिजली का पोल, समय रहते पहुंचा बिजली विभाग

अल्मोड़ा :- नगर के एलआरसाह मार्ग में बिजली का पोल तिरछा देख लोग दहशत में आ गए, चलती लाइन को ढोने वाला यह पोल तिरछा…

IMG 20190315 WA0153

अल्मोड़ा :- नगर के एलआरसाह मार्ग में बिजली का पोल तिरछा देख लोग दहशत में आ गए, चलती लाइन को ढोने वाला यह पोल तिरछा हो गया था, माना जा रहा है कि वाहन की टक्कर से पोल तिरछा हो गया इसके बाद लोगों ने लोगों ने बिजली विभाग को सूचना दी |इसके बाद विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंचे और पोस की मरम्मत का कार्य शुरु कर दिया |