गत चैंपियन चेन्नई से टकराएगी हैदराबाद, जीत की तलाश में होंगी दोनों टीमें

हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम में आईपीएल का 18वां मुकाबला मेजबान सनराइजर्स हैदराबाद और गत चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जाएगा। दोनों टीमों…

IMG 20240405 WA0007

हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम में आईपीएल का 18वां मुकाबला मेजबान सनराइजर्स हैदराबाद और गत चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जाएगा।

दोनों टीमों को होगी जीत की तलाश

मेजबान सनराइजर्स हैदराबाद और 5 बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स दोनों टीमें यह मुकाबला जीतना चाहेंगी; क्योंकि चेन्नई सुपर किंग्स ने भी अपना पिछला मुकाबला दिल्ली के हाथों 20 रनों से गंवाया था तो वहीं हैदराबाद भी गुजरात के हाथों 7 विकेट से पीटकर आ रही है।

बता दें, टूर्नामेंट में अब तक चेन्नई सुपर किंग्स ने अपने 3 मुकाबलों में 2 में जीत दर्ज कर अंक तालिका पर तीसरे स्थान पर काबिज है। वहीं हैदराबाद अपने 3 मुकाबले में सिर्फ 1 मुकाबला अपने नाम किया है और 2 अंकों के साथ अंक तालिका पर सातवें स्थान पर काबिज हैं।

हैदराबाद के गेंदबाज नहीं है लय में

सितारों भरी गेंदबाजी से सजी हैदराबाद की टीम के गेंदबाज अपना फॉर्म नहीं ढूंढ़ पा रहे हैं। हैदराबाद के प्रमुख गेंदबाज जयदेव उनादकट, मयंक मार्कण्डेय और भुवनेश्वर कुमार खासा महंगे साबित हुए हैं। स्विंग किंग भुवनेश्वर कुमार ने नयी गेंद से टीम को निराश किया है। वहीं कप्तान पैट कमिंस ने अब तक इस टूर्नामेंट में अच्छी गेंदबाजी की है लेकिन उन्हें दूसरे छोर से साथ नहीं मिला है। इनके अलावा हैदराबाद के सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल ने अपनी बल्लेबाजी से अबतक टीम को निराश किया है।