लगातार दूसरी हार का चेन्नई ने चखा स्वाद; हैदराबाद ने 6 विकेट से हराया

हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम में खेले गए, आईपीएल के 18वें मुकाबले में पांच बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स को हैदराबाद ने बड़े ही…

IMG 20240406 WA0010

हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम में खेले गए, आईपीएल के 18वें मुकाबले में पांच बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स को हैदराबाद ने बड़े ही आसानी से 6 विकेट से हरा दिया। बता दें, यह चेन्नई की लगातार दूसरी हार है तो वहीं इस सीजन हैदराबाद के यह दूसरी जीत है।

अपने होम ग्राउंड में हैदराबाद ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करते हुए, चेन्नई को 5 विकेट गिराकर 166 रनों पर ही रोक दिया, और जवाब में सलामी बल्लेबाज ट्रेविस हेड, अभिषेक शर्मा और एडेन मार्करम की शानदार बल्लेबाजी की वजह से मुकाबले को 11 गेंद शेष रहते हुए 6 विकेट से अपने नाम किया।

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी, चेन्नई सुपर किंग्स को सधी शुरुआत मिली। सलामी बल्लेबाज व कप्तान ऋतुराज गायकवाड और रचिन रविंद्र ने पहले विकेट केलिए 25 रन जोड़े। फिर चौथे ओवर की पहली गेंद पर रचिन रविंद्र 12 रन बनाकर भुवनेश्वर कुमार के शिकार बने। फिर दूसरे विकेट केलिए अनुभवी बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे और कप्तान गायकवाड़ ने मिलकर फिर 27 रनों की छोटी साझेदारी की। लेकिन आठवें ओवर में कप्तान गायकवाड 26 रन बना शाहबाज अहमद के शिकार बने।

इसके बाद तीसरे विकेट के लिए शिवम दुबे और अजिंक्य रहाणे ने 39 गेंद पर 65 रनों की तेज साझेदारी की। पर मुकाबले के 13वें और 14वें ओवर में क्रमशः क्रीज पर जमे  शिवम दुबे और अजिंक्य रहाणे आउट हो, टीम को तगड़ा झटका लगा; जिसमें शिवम दुबे ने 24 गेंद पर 45 रनों तो अजिंक्य रहाणे ने 35 रन बनाए। इनके अलावा रविंद्र जडेजा ने 31 रनों की नाबाद पारी खेली।

बता दें, अच्छी शुरुआत के बाद चेन्नई सुपर किंग्स के कोई भी बल्लेबाज अपने पारी को बड़ी पारी में नहीं बदल सके जिसके कारण टीम 165 रन ही बना पाई। वहीं दूसरी ओर हैदराबाद के गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी की। उन्होंने मुकाबले में धीमी बोल, नकल बॉल और कटर बॉल से चेन्नई के बल्लेबाजों को खासा परेशान किया। हैदराबाद की तरफ से कप्तान पैट कमिंस,भुवनेश्वर कुमार, टी नटराजन, शाहबाज अहमद और जयदेव उन्नत करने 1-1 विकेट लिया।

166 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरे हैदराबाद के सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने तूफानी पारी खेली और टीम को धुआंधार शुरुआती दिलाई। सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने 12 गेंद पर 3 चौके और 4 छक्के की मदद से 37 रन की तूफानी पारी खेली और ट्रेविस हेड के साथ पहले विकेट के लिए 46 रन जोड़े। मुकाबले के तीसरे ओवर में अभिषेक शर्मा दीपक चाहर का शिकार बने।

फिर दूसरे विकेट के लिए हैदराबाद के पूर्व कप्तान ऐडन मार्करम और सलामी बल्लेबाज ट्रेविस हेड ने 42 गेंदों पर 60 रन जोड़े। फिर 10वें ओवर में 31 रन बनाकर खेल रहे ट्रेविस हेड महीश तीक्षणा  का शिकार  बने। उसके बाद तीसरे विकेट के लिए  मार्करम और शाहबाज अहमद ने 26 रन जोड़े।

फिर मुकाबले के 14वें और 16वें ओवर में दोनों ही बल्लेबाज मोईन अली की गेंद पर बेवजह रिवर्स स्वीप मारते हुए एलबीडब्ल्यू आउट हो गए। मुकाबले में ऐडन मार्करम ने 36 गेंद का सामना करते हुए 50 रन बनाए तो वहीं शाहबाज अहमद में 18 रनों का योगदान दिया। फिर चौथे विकेट के लिए हेनरिक क्लासेन और नीतीश कुमार रेड्डी ने नाबाद 25 रनों की साझेदारी कर टीम को 6 विकेट से जीत दिला दिला दी; जिसमें हेनरिक ने नाबाद 10 और नीतीश कुमार ने नाबाद 14 रन बनाए। बता दें, अभिषेक शर्मा को उनकी शानदार बल्लेबाजी की वजह से ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ पुरस्कार से नवाजा गया।