उत्तराखंड के कोटद्वार में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी की हत्या करने के बाद खुदकुशी करने की कोशिश की। पुलिस के मुताबिक, आरोपी के गले और हाथ की नसों पर धारदार हथियार से कटने के गहरे निशान मिले हैं। उसकी हालत गंभीर है और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
⚫ मासूम बच्चों पर टूटा दुखों का पहाड़
इस दर्दनाक घटना के बाद दंपति के दो मासूम बच्चे—नौ और सात साल के—बिलखते नजर आए। माता-पिता को इस हाल में देखकर वे गहरे सदमे में हैं। पुलिस ने बच्चों की देखभाल के लिए आवश्यक कदम उठाने की बात कही है।
🔍 पुलिस कर रही जांच, घरेलू विवाद का शक
पुलिस मामले की विस्तृत जांच में जुटी है। शुरुआती जांच में घरेलू विवाद कारण माना जा रहा है, लेकिन पुलिस अन्य पहलुओं की भी जांच कर रही है। घटनास्थल से पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल किया गया हथियार भी बरामद कर लिया है।
⚠️ पहले भी सामने आ चुके हैं ऐसे मामले
उत्तराखंड में पति द्वारा पत्नी की हत्या के मामले पहले भी सामने आ चुके हैं।
▪ काशीपुर: एक व्यक्ति ने पत्नी की हत्या कर दी थी, जिसे बाद में पुलिस ने गिरफ्तार किया।
▪ मुजफ्फरनगर: एक व्यक्ति ने पत्नी की हत्या कर शव के टुकड़े नदी में फेंक दिए थे।
🚨 जागरूकता और समाधान की जरूरत
विशेषज्ञों का मानना है कि घरेलू हिंसा और तनाव के मामलों को गंभीरता से लेना जरूरी है। अगर समय रहते सही कदम उठाए जाएं, तो कई जिंदगियां बचाई जा सकती हैं। पुलिस भी लोगों से अपील कर रही है कि घरेलू विवाद को सुलझाने के लिए बातचीत और परामर्श का सहारा लें, न कि हिंसा का।