हरिद्वार के लक्सर क्षेत्र में एक व्यक्ति द्वारा अपनी पत्नी को बदनाम करने की साजिश का चौंकाने वाला मामला सामने आया है। आरोप है कि पति ने पत्नी के नाम से एक फर्जी सोशल मीडिया आईडी बनाई और उसका गलत इस्तेमाल करते हुए लोगों को अश्लील संदेश भेजने लगा। जब पीड़िता को इस साजिश की भनक लगी, तो उसने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।
लक्सर कोतवाली क्षेत्र के महतौली गांव की रहने वाली महिला ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि उसकी शादी ज्वालापुर निवासी व्यक्ति से हुई थी। शादी के बाद से ही दोनों के बीच विवाद चल रहा था, जो अब न्यायालय में विचाराधीन है। महिला का आरोप है कि पति ने उसे समाज में बदनाम करने के लिए उसके नाम से फर्जी सोशल मीडिया अकाउंट बना लिया और उससे अन्य लोगों को आपत्तिजनक व अश्लील संदेश भेजने लगा। इस हरकत से महिला की सामाजिक छवि धूमिल हो रही है और वह मानसिक तनाव झेल रही है। पीड़िता ने पुलिस से आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
हरिद्वार के लक्सर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक राजीव रौथाण ने बताया कि पीड़िता की शिकायत के आधार पर आरोपी पति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और डिजिटल साक्ष्यों को एकत्र किया जा रहा है। जांच के बाद दोषी पाए जाने पर आरोपी के खिलाफ उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
अगर जांच में यह आरोप सही साबित होते हैं, तो आरोपी पर सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम (IT Act) की धारा 66C और 66D के तहत मामला दर्ज हो सकता है, जिसमें फर्जी पहचान बनाकर धोखाधड़ी करने पर 3 साल तक की जेल या जुर्माना या दोनों की सजा हो सकती है। इसके अलावा, भारतीय दंड संहिता (IPC) की धारा 500 (मानहानि) और धारा 509 (महिला की मर्यादा भंग करने के इरादे से अपमानजनक कृत्य) के तहत भी कार्रवाई हो सकती है।