पत्नी को भरण पोषण भत्ते की धनराशि नही देना पड़ा महंगा,पुलिस ने किया गिरफ्तार

पिथौरागढ़। अपनी पत्नी को भरण- पोषण की राशि अदा न करने पर पुलिस ने न्यायालय के आदेश पर एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया। पिथौरागढ़…

husband-did-not-have-to-give-the-amount-of-maintenance-allowance-to-wife-police-arrested-him

पिथौरागढ़। अपनी पत्नी को भरण- पोषण की राशि अदा न करने पर पुलिस ने न्यायालय के आदेश पर एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया।


पिथौरागढ़ कोर्ट में दर्ज एक मामले में अभियुक्त आदित्य भट्ट पुत्र गिरीश चन्द्र भट्ट निवासी लिन्ठ्यूड़ा, सिल्थाम जिला पिथौरागढ़ का अपनी अपनी पत्नी के साथ न्यायालय में वाद चल रहा है। आदित्य भट्ट को न्यायालय ने भरण पोषण की धनराशि 2 लाख 40 हजार रुपए देने का आदेश दिया था लेकिन उसने अपनी पत्नी को भरण पोषण की राशि अदा नहीं की।

इसके बाद न्यायालय ने अभियुक्त के खिलाफ वसूली वारंट जारी किया था। कोर्ट के निर्देशानुसार कोतवाली पिथौरागढ़ में एएसआई विनीता नेगी के नेतृत्व में पुलिस ने आदित्य भट्ट के घर पर दबिश देकर भरण- पोषण भत्ता उपलब्ध कराने संबंधी आदेश की जानकारी दी, लेकिन अभियुक्त उक्त धनराशि को देने में असफल रहा। जिस पर उसे मौके पर ही गिरफ्तार कर हिरासत में लिया गया, जिसे शुक्रवार को कोर्ट में पेश किया गया।