पति बना जल्लाद पहले पत्नी के तोड़े दांत और की पिटाई फिर जाकर सो गया ,अस्पताल में पत्नी की हो गई मौत

लोनी बॉर्डर थाना क्षेत्र के राजीव गार्डन कॉलोनी में एक महिला को उसके पति ने पीट-पीटकर मार डाला। इस मामले में पति को गिरफ्तार कर…

Husband became an executioner, first he broke his wife's teeth and beat her, then he went to sleep, wife died in the hospital

लोनी बॉर्डर थाना क्षेत्र के राजीव गार्डन कॉलोनी में एक महिला को उसके पति ने पीट-पीटकर मार डाला। इस मामले में पति को गिरफ्तार कर लिया गया है। पति ने पत्नी को बेरहमी से वाईपर और डंडों से पीटा था।

बताया जा रहा पिटते समय महिला के दांत भी टूट गए थे। पत्नी को मरणासन्न स्थिति में छोड़कर पति घर में सो गया। इटावा विजयनगर के मुलायम सिंह कठेरिया ने पुलिस को दी। शिकायत में बताया कि वर्ष 2009 में बेटी सुनीता की शादी राजीव गार्डन कॉलोनी के राजीव से की थी। कुछ दिन पूर्व बेटी ने फोन कर बताया कि राजीव शराब पीकर आता है और मारपीट करता है।

बीते 1 नवंबर को उसने सुनीता को डंडे और वाइपर से पीटा था जिसके बाद सुनीता को दिल्ली के जीटीबी अस्पताल में भर्ती कराया गया। उनको फोन कर बच्चों ने मारपीट के बारे में बताया था। जब उन्होंने अस्पताल में सुनीता को देखा तो उनके सिर और मुंह पर चोट के निशान थे और उसके दांत भी टूटे हुए थे।

अस्पताल में उपचार के दौरान सुनीता ने दम तोड़ दिया सहायक पुलिस आयुक्त अंकुर विहार भास्कर वर्मा ने बताया कि मृतक महिला के पिता कि शिकायत पर बॉर्डर पुलिस ने गैर इरादतन हत्या की धारा में रिपोर्ट दर्ज कर पति राजीव को गिरफ्तार कर लिया है।

पूछताछ में आरोपी ने नशे में पत्नी को पीटने की बात को स्वीकार किया पति ने बताया कि 31 अक्टूबर की रात को वह नशे में घर आया था और शराब के नशे में उसने पत्नी को इसलिए पीटा क्योंकि पत्नी ने विरोध किया था पीटने के बाद पति जाकर सो गया स्वजनों ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया था।