जेईई मेंस के रिजल्ट में कम नंबर आने से आहत छात्र ने की आत्महत्या

जेईई मेंस 2024 के रिजल्ट में असफलता से दुखी छात्र ने आत्महत्या कर ली। छात्र का शव हॉस्टल के रूम में मिला। मृत छात्र झारखंड…

n5827456181707821228080b018186980770ca9ee7f421f7d2564f7e410c2990be28ab0de61ca0965090f3f

जेईई मेंस 2024 के रिजल्ट में असफलता से दुखी छात्र ने आत्महत्या कर ली। छात्र का शव हॉस्टल के रूम में मिला। मृत छात्र झारखंड निवासी है। जिसका नाम शुभ चौधरी है, जो जेईई की तैयारी करने किए राजस्थान कोटा आया हुआ था। दो सालो से वह कोटा में रह रहा था।

बीते दिन रिजल्ट घोषित हुआ था जिसमें उसके नंबर कम आए थे जिससे वह बेहद दुखी हो गया। जिसका बाद उसका शव हॉस्टल के रूम में लटका हुआ मिला। इस घटना के बाद पुलिस तलाशी में जुटी हुई है। युवक के परिजनों को सूचना दे दी है उनके कोटा पहुंचने पर शव का पोस्टमार्टम किया जाएगा।