अल्मोड़ा में एसएसजे के छात्रों ने शुरू किया आमरण अनशन(Hunger Strike)

Hunger Strike

Hunger Strike

Students started Hunger Strike in Almora on demands

अल्मोड़ा:09जून2020— अल्मोड़ा के एसएसजे परिसर में छात्र नेताओं ने आमरण अनशन(Hunger Strike) शुरू ​कर दिया है। छात्र नेता इस बार सेमेस्टर परीक्षाओं के बजाय छात्रों को प्रोन्नत किए जाने की मांग कर रहे हैं.

photo ansan

एक हफ्ते तक धरना देने के बाद एसएसजे परिसर अल्मोड़ा के छात्रों ने मंगलवार से आमरण अनशन(Hunger Strike) शुरू कर दिया है. पहले दिन एनएसयूआई के जिला सचिव विपुल कार्की और छात्रसंघ उपसचिव दीपक तिवारी आमरण अनशन पर बैठे और अन्य ने उनके समर्थन में धरना दिया.

इस मौके पर अनशन पर बैठे छात्रों विपुल कार्की और दीपक तिवारी ने आरोप लगाया कि उनकी जायज मांग की ओर विश्वविद्यालय ध्यान नहीं दे रहा है. जबकि लॉक डाउन के दौरान कॉलेज बंद रहने और संक्रमण के इस असुरक्षित माहौल में परीक्षार्थियों को परीक्षा के लिए बुलाना औचित्यहीन है और खतरे से खाली नहीं है.

अनशनकारियों ने बताया कि आंदोलन को सफल बनाने के लिए छात्र हित संघर्ष समिति सोबन सिंह जीना परिसर का गठन किया गया है.आंदोलन को समर्थन देने युकां अध्यक्ष निर्मल रावत सहित अन्य छात्रछात्राएं भी शामिल हुए.