Hunger Index- वैश्विक भूख सूचकांक में भारत को इस बार 127 देशों की सूची में मिला 105वां स्थान

अल्मोड़ा। वैश्विक भूख सूचकांक में भारत इस बार 127 देशों की सूची में 105वें स्थान पर रहा है। जीएचआई की 19वीं रिपोर्ट के अनुसार, भारत…

Hunger Index- This time India got 105th place in the list of 127 countries in the Global Hunger Index

अल्मोड़ा। वैश्विक भूख सूचकांक में भारत इस बार 127 देशों की सूची में 105वें स्थान पर रहा है। जीएचआई की 19वीं रिपोर्ट के अनुसार, भारत अपने पड़ोसी देशों श्रीलंका, नेपाल, म्यांमार और बांग्लादेश से पीछे हैं, जबकि पाकिस्तान और अफगानिस्तान के मुकाबले अच्छी स्थिति में है।

रिपोर्ट के अनुसार भारत की रैंक में आंशिक सुधार हुआ है, लेकिन भारत अभी भी गंभीर भूख की समस्याओं वाले देशों में शामिल है। भारत को अभी भी बाल कुपोषण जैसी गंभीर चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है। रिपोर्ट के अनुसार, कुछ अफ्रीकी देश खतरनाक श्रेणी के अंतिम छोर पर हैं। विश्व के देशों के आपसी युद्ध से भुखमरी बढ़ रही है।