पुलिस के मालखाने में सैकड़ों गाड़ियां जलकर स्वाहा, धुएं की गुब्बार देख सहमे लोग

राष्ट्रीय राजधानी के वजीराबाद स्थित दिल्ली पुलिस ट्रेनिंग सेंटर में बनाए गए मालखाने में भीषण अग्निकांड हो गया। इस दौरान सैकड़ों वाहन जलकर राख हो…

Hundreds of vehicles burnt to ashes in the police warehouse, people were scared seeing the smoke

राष्ट्रीय राजधानी के वजीराबाद स्थित दिल्ली पुलिस ट्रेनिंग सेंटर में बनाए गए मालखाने में भीषण अग्निकांड हो गया। इस दौरान सैकड़ों वाहन जलकर राख हो गए हैं। 7 फायर टेंडर आग बुझाने के लिए मौके पर मौजूद हैं।

आग लगने का वीडियो सामने आया है जिसमें दिख रहा है कि धुआं काफी दूर तक फैल गया है। शुरुआती जांच में आग लगने की वजह का पता नहीं लग सका है। सोनिया विहार थाने में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

पुलिस ने बताया कि पीटीएस वजीराबाद में आग लगने की कॉल शुक्रवार दोपहर करीब 2:50 बजे मिली थी। फायर ब्रिगेड की 7 गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। आग बुझाने में फायर कर्मियों को काफी मशक्कत का सामना करना पड़ रहा है। अभी तक इस घटना में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है। दिल्ली दमकल विभाग ने बताया कि अभी भी आग पूरी तरह नहीं बुझी है।