मानवता हुई शर्मसार ! युवक की मां के साथ की मारपीट,कपड़े फाड़ अर्धनग्न कर घुमाया गांव में

पंजाब के तरन तारन में मानवता को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां के एक गांव में 55 वर्षीय महिला के साथ…

n5980982721712471333281facb610cbf9b8b30867043f9ccc20211e8057aa56cae39be3befab08d45c60ba

पंजाब के तरन तारन में मानवता को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां के एक गांव में 55 वर्षीय महिला के साथ उसके बेटे के ससुराल वालों ने पहले तो मारपीट की, उसके बाद उसकी मां को अर्धनग्न करके घुमाया। मामले में पुलिस ने कहा कि पीड़ित महिला के बेटे ने एक युवती से उसके परिजनों की इच्छा के खिलाफ शादी की थी। थाना प्रभारी सुनीता बावा ने कहा कि यह घटना 31 मार्च को हुई है।

बताया कि पीड़िता के बेटे ने एक युवती के साथ भागकर उसके परिवार के खिलाफ जाकर उससे शादी कर ली थी, जिसके बाद यह घटना हुई। पीड़िता द्वारा दी गई तहरीर के मुताबिक जब वह अपने घर पर अकेली थी तब उसके बेटे के ससुराल वालों ने उसके साथ पहले जमकर मारपीट की जिसके बाद कपड़े भी फाड़ डाले। पीड़िता ने आरोप लगाते हुए कहा कि उन्होंने उसे अर्धनग्न कर गांव में घुमाया।

जिसके बाद घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। थाना प्रभारी ने बताया कि युवती की मां कुलविंदर कौर मणि, भाईयों शरणजीत सिंह शन्नी और गुरचरण सिंह और एक पारिवारिक मित्र सनी सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है। इन्हें अब न्यायलय के समक्ष पेश किया जाएगा। वही मोबाइल फोन भी जब्त कर लिया गया है। बताया की पांचवा आरोपी फरार है जिसकी तलाशी जारी है। शिकायत के आधार पर, तीन अप्रैल को मामला दर्ज कर लिया गया।